प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमएस धोनी द्वारा दिए गए 5 सटीक जवाब
एमएस धोनी (MS Dhoni) ना सिर्फ क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं बल्कि सबसे बुद्धिमान और चतुर क्रिकेटर्स में से भी एक रहे हैं। धोनी ने अक्सर ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए तीखे सवालों का बड़े मजाकिया अंदाज में जवाब देकर सबके दिल जीते हैं।
जब भी धोनी किसी रिपोर्टर द्वारा पूछे गए किसी सवाल से थोड़े ना खुश होते हैं तो वह उस रिपोर्टर पर गुस्सा करने के बजाए बेहद मजाकिया अंदाज में रिपोर्टर की ही मौज लेने लगते हैं। आज हम बात करेंगे धोनी द्वारा दिए गए ऐसे ही 5 सटीक जवाबों पर, जिनसे धोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में वाहवाही बटोरी।
एमएस धोनी के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए 5 सटीक जवाब
5. कॉमनवेल्थ सीरीज 2011-12 से पहले
ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज में 0-4 से हार के बाद जब भारतीय टीम ने त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए वनडे टीम की घोषणा की तो उसमें कई युवा खिलाड़ी शामिल थे। इस टूर्नामेंट से पहले हुई कॉन्फ्रेंस में जब एक रिपोर्टर ने धोनी से इतने युवाओं के चयन पर सवाल किया तो इसके जवाब में धोनी ने कहा कि हम लोग किशोर कुमार से सीन पॉल की तरफ बढ़ चुके हैं।
धोनी के कहने का यह अर्थ था कि सीनियर खिलाड़ी जितने भी अच्छे हो मगर एक दौर आता है जब टीम में बदलाव की जरूरत होती है और यह बिल्कुल संभव है कि आने वाली नई पीढ़ी भी पिछले की तरह बेहतरीन साबित हो।
यह भी पढ़ें: टी20 विश्वकप इतिहास के टॉप 4 गेंदबाजी प्रदर्शन
4. 2014 में हुई इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद
जब 2014 में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों 3-1 से हार का सामना करना पड़ा तो एक इंग्लिश रिपोर्टर ने धोनी से पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि उनके बल्लेबाजों को आईपीएल छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा ध्यान लगाना चाहिए। इसके जवाब में धोनी ने बोला कि आप को आईपीएल से इतना जलने की कोई जरूरत नहीं है।
धोनी का यह मतलब था की इंग्लिश पिचो में भारत की खराब बल्लेबाजी के पीछे आईपीएल का कोई दोष नहीं है। धोनी ने रिपोर्टर के बेकार सवाल का जवाब बेहद शानदार अंदाज से दिया।
3. टी20 विश्व कप 2016 के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमएस धोनी का कूल अवतार देखने को मिला
जब भारत 2016 के टी20 विश्व कप से बाहर हो गया था तब एक ऑस्ट्रेलियन रिपोर्टर ने धोनी से उनके संन्यास के बारे में सवाल किया। धोनी ने रिपोर्टर के इस सवाल का जवाब बेहद शानदार अंदाज में दिया और बोले कि क्या उन्होंने धोनी को विकेट के बीच में दौड़ते देखा है।
रिपोर्टर ने बोला हां, तो धोनी ने उससे फिर से सवाल किया कि उनकी गति को लेकर रिपोर्टर की क्या राय है, रिपोर्टर बोला वह बहुत तेज है। धोनी ने फिर पूछा कि क्या उसे लगता है कि वह 2019 के विश्वकप तक खेल सकते हैं जिसके जवाब में रिपोर्टर ने सिर हिलाकर हामी भरी। फिर धोनी बोले कि दोस्त आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया।
2. ऑस्ट्रेलिया के 2014 दौरे पर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली शिखर धवन से पहले बल्लेबाजी करने उतरे जो कि कुछ अलग था क्योंकि धवन हमेशा ही पारी की शुरुआत करने उतरते हैं। दरअसल थोड़ी सी चोट के चलते टीम मैनेजमेंट ने धवन को उस पारी में रोक कर रखा हुआ था।
मैच के बाद हुई कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर ने कोहली और धवन के बीच मनमुटाव की बात धोनी के आगे रखी तो धोनी ने बोला कि हां विराट ने धवन को चाकू मार दी थी, जिसकी वजह से धवन को रोक दिया गया था। जैसे ही वह ठीक हुए तो उन्हें वापस बल्लेबाजी के लिए भेज दिया गया। धोनी का यह जवाब सुनकर वहां मौजूद हर एक शख्स पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो गया था।
1. आईपीएल 2018 के फाइनल के पहले
2018 आईपीएल के पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर ने जब धोनी से सवाल किया पिछले मुकाबले में उन्होंने हरभजन सिंह को एक भी ओवर गेंदबाजी क्यों नहीं दी बावजूद इसके कि हरभजन सिंह उनकी गेंदबाजी आक्रमण के सबसे अनुभवी गेंदबाज थे तो धोनी ने एक बेहद सरल सा जवाब दिया।
धोनी ने बोला कि उनके घर में बहुत सारी बाइक और कार है, मगर इसका यह मतलब नहीं कि वह उन सब को एक बार में ही इस्तेमाल कर ले। जब उनको जरूरत होती है वह तभी उनको इस्तेमाल करते हैं। धोनी का यह अर्थ था कि उस विशेष मुकाबले में हरभजन सिंह की गेंदबाजी की उन्हें जरूरत नहीं थी जिसके चलते उन्होंने उन्हें गेंद नहीं थमाई।