वो 5 गेंदबाज जो पेस और स्पिन दोनों तरह की गेंदबाजी करने में माहिर थे
क्रिकेट का खेल अपने-अपने विभाग के लिए हर किसी खिलाड़ी के लिए बहुत ही खास है। क्रिकेट के इस खेल में जितनी अहमियत बल्लेबाज की होती थी, उतनी ही गेंदबाजी की भी होती थी। विश्व क्रिकेट में एक से एक महान गेंदबाज मिले हैं, जिसमें कुछ गेंदबाजों ने पेस गेंदबाजी में पहचान बनायी तो कुछ गेंदबाजों ने स्पिन से खास नाम बनाया।
हालाँकि कुछ ऐसे भी खिलाडी हुए, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में पेस और स्पिन दोनों तरह की गेंदबाजी कर सकते थे। तो इसी बात को लेकर आज हम आपको बताते हैं क्रिकेट जगत के वो 5 गेंदबाज जो स्पिन और पेस दोनों तरह की गेंदबाजी करते हुए नजर आये।
इन 5 गेंदबाजों ने पेस और स्पिन गेंदबाजी करके दिखाई
1. सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट जगत में महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। विश्व क्रिकेट के सर्वकालिन महान बल्लेबाज रहे भारत के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने बल्लेबाजी में रिकॉर्ड्स की एक नई और नायाब फेहरिस्त बनायी है।
सचिन तेंदुलकर को बल्लेबाजी के बादशाह के रूप में पहचाना जाता है, लेकिन वो साथ ही गेंदबाजी भी करते थे।
सचिन में सबसे खास बात ये रही कि वो स्पिन गेंदबाजी के साथ ही जरूरत के वक्त मध्यम गति की गेंदबाजी भी कर लेते थे। इस तरह से सचिन स्पिन और पेस दोनों तरह की गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों में शुमार रहे।
2. एंड्रयू साइमंड्स स्पिन और पेस दोनों तरह से गेंदबाजी करते थे
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी एन्ड्रू साइमंड्स का पिछले ही दिनों कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। साइमंड्स ने केवल 46 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन वो अपने पीछे कई यादें छोड़ गए।
साइमंड्स एक जबरदस्त ऑलराउंडर हुआ करते थे, जो बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी का भी हुनर रखते थे। साइमंड्स में स्पिन गेंदबाजी के साथ ही मीडियम पेस गेंदबाजी दोनों तरह का कौशल था, वो अपने पूरे करियर में दोनों तरह से गेंदबाजी करते रहे।
3. कॉलिन मिलर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर कॉलिन मिलर को वैसे तो ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए जितने भी मुकाबले खेले, उनमें उन्होंने कंगारू टीम को स्पिन और पेस दोनों तरह की गेंदबाजी के विकल्प प्रदान किए।
कॉलिन मिलर ने अपने करियर में 18 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान वो ऑस्ट्रेलिया या तेज पिचों पर मध्यम गति से गेंदबाजी करते थे, तो वहीं एशिया में कदम रखते ही स्पिन गेंदबाजी किया करते थे। मिलर दोनों ही तरह की गेंदबाजी में माहिर माने जाते थे।
4. सर गैरी सोबर्स पेस और स्पिन दोनों तरह की गेंदबाजी में माहिर तेह
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के महान क्रिकेटर सर गारफील्ड सोबर्स का नाम विश्व क्रिकेट में बहुत ही खास रहा है। गैरी सोबर्स अपने दौर ही नहीं बल्कि क्रिकेट में सर्वकालिन महान ऑलराउंडर्स में शुमार रहे हैं। उन्होंने एक बेहतरीन बल्लेबाज के साथ ही गेंदबाजी में भी नाम किया है।
विंडीज के इस महान खिलाड़ीg में एक खास बात ये थी कि वो तेज और स्पिन दोनों तरह की गेंदबाजी कर लेते थे। गैरी सोबर्स ने इसी के बूते अपने टेस्ट करियर में 235 विकेट हासिल किए हैं।
5. रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को आज विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में माना जाता है। अपनी बल्लेबाजी से रोहित शर्मा कई रिकॉर्ड्स को तोड़ चुके हैं, तो कई रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। लेकिन साथ ही रोहित शर्मा कभी-कभार स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं।
रोहित शर्मा को वैसे तो स्पिन गेंदबाजी के रूप में ज्यादा जाना जाता है, लेकिन पिछले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर नवदीप सैनी का ओवर पूरा करने के लिए एक टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने मीडियम पेस गेंदबाजी भी की थी। इस तरह से रोहित शर्मा में स्पिन और पेस दोनों तरह की गेंदबाजी का कौशल दिखा।