Feature

5 क्रिकेट खिलाड़ी जिन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने से पहले की थी असामान्य नौकरी

Share The Post

क्रिकेट के खेल में कई ऐसे खिलाड़ी हुए जिन्होंने अपने पेशवर करियर की शुरुआत करने से पहली कई छोटी-मोटी नौकरियां भी की। कुछ खिलाड़ियों ने सम्मानित जगहों पर काम किया और बाद में क्रिकेट के मैदान पर सफलता पाने के बाद अपनी नौकरी छोड़ दी।

हम लोग क्रिकेटर्स को दो श्रेणियों में बांट सकते हैं, एक वो जो लगातार क्रिकेट खेलते हुए बड़े हुए और अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया और एक वह जिन्हे क्रिकेट खेलने के साथ-साथ अपना घर चलाने के लिए अजीबोगरीब काम भी करने पड़े।

Advertisement

ऐसे खिलाड़ी लाखों क्रिकेट प्रेमियों को प्रेरित करते हैं और उनके लिए एक संदेश लेकर आते हैं कि मेहनत करने वाले की कभी हार नहीं होती। आइए बात करते हैं ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने पेशेवर क्रिकेटर बनने से पहले नौकरियां की।

इन 5 क्रिकेटर्स ने की असामान्य नौकरी

1. महेंद्र सिंह धोनी (टिकट कलेक्टर) भी नौकरी कर चुके हैं 

भारत के दिग्गज कप्तान और दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी का नाम आज हर एक बच्चे की जुबान पर है। महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेटर बनने के पहले बंगाल के खड़गपुर में एक टिकट कलेक्टर के रूप में काम करते थे।

Advertisement

क्रिकेटर बनने के बाद उन्होंने सफलता की सारी सीढ़ियां चढ़ी और भारत को 28 सालों बाद विश्व कप भी जितवाया। वर्तमान में वे सिर्फ आईपीएल में खेलते नजर आते हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा बोल चुके हैं।

2. शेन बॉन्ड (ट्रैफिक पुलिस)

शेन बॉन्ड का नाम क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक के रूप में जाना जाता है। उनके अंदर एक संपूर्ण तेज गेंदबाज की सारी खूबी थी, उनकी सनसनाती यॉर्कर और स्विंग गेंदबाजी किसी भी बल्लेबाज को परेशान करने का दम रखती थी।

Advertisement

हालांकि बहुत ही कम लोग यह बात जानते होंगे कि न्यूजीलैंड के लिए दिग्गज खिलाड़ी बनने से पहले शेन बॉन्ड एक ट्रैफिक पुलिस अफसर थे और उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह दिन उनके जीवन के सबसे कठिन दिनों में से एक थे।

3. नाथन लायन (ग्राउंडसमैन)

जब शेन वॉर्न के संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम को एक स्पिनर की तलाश थी तब उन्होंने अनेकों विकल्प चुने मगर अंत में नाथन लायन को इसके लिए उपयुक्त समझा।

Advertisement

उन्होंने खुद के ऊपर दिखाए गए भरोसे को सही साबित किया और वह टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज हैं।

हालांकि क्रिकेट के मैदान से उनका नाता क्रिकेटर बनने से पहले से है क्योंकि वह एक समय एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड के ग्राउंडसमैन थे और अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों के लिए पिच तैयार करने का काम किया करते थे।

Advertisement

4.  मार्नस लैबुशेन (हॉटस्पॉट कर्मचारी) का नाम भी नौकरी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में है 

2019 एशेज के हीरो रहे मार्नस लैबुशेन को आज हर एक क्रिकेट फैन बखूबी जानता है। लेकिन क्या आप यह बात जानते हैं कि अपना क्रिकेट करियर शुरू होने से पहले लैबुशें हॉटस्पॉट कर्मचारी थे और मैदान में कैमरा इधर उधर करने का काम करते थे।

उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें इस काम के लिए प्रतिदिन $90 मिलते थे। लैबुशेन वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं।

Advertisement

5. शेल्डन कॉट्रेल (सैनिक)

अनोखे अंदाज में जश्न मनाने वाले खिलाड़ी आमतौर पर अखबारों सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर लेते हैं। ऐसे खिलाड़ियों की बात करें तो एक नाम जो हमारे मन में आता है वो है वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल। वेस्टइंडीज का यह तेज गेंदबाज बहुत ही कम समय में मशहूर हुआ।

शेल्डन कॉट्रेल क्रिकेटर बनने से पहले पेशे से एक सैनिक थे और यही कारण है कि वह विकेट लेने के बाद सैल्यूट करते हैं और अपने पुराने काम को सम्मान देते हैं।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Abhay Singh

क्रिकेट का प्रशंसक हूं और अपने इसी शौक की वजह से मैं क्रिकेट लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हूं।

Related Articles

Back to top button