Feature

वो 5 क्रिकेटर्स जिनकी ऑटोबायोग्राफी को कहा जाता है बेस्ट

Share The Post

क्रिकेट जगत में एक से एक महान क्रिकेटर्स हुए हैं। ये महान क्रिकेटर्स सालों तक अपने देश की नेशनल टीम के लिए सेवाएं देते रहे। एक क्रिकेटर के महान क्रिकेटर्स बनते तक के सफर को कई दिग्गज अपनी ऑटोबायोग्राफी के जरिए पेश करते हैं।

विश्व क्रिकेट में ऐसे कई दिग्गज हैं, जो अपने करियर के अनछुए पहलूओं के साथ ही अपनी ऑटोबायोग्राफी में इसका बखान करते हैं और फैंस तक पहुंचाते हैं। इस दौरान उनकी कई बेहतरीन यादें रही, तो कई ऐसी यादें भी रही, जिसे वो कभी ना याद करना चाहेंगे।

Advertisement

वैसे तो सैकड़ों खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने करियर को लेकर ऑटोबायोग्राफी लिखी हैं लेकिन इनमें से कुछ को ही काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली है। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 5 बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ियों की ऑटोबायोग्राफी का जिक्र करने जा रहे हैं।

इन 5 ऑटोबायोग्राफी को माना जाता है बेस्ट

1. सचिन तेंदुलकर – Playing it my way

क्रिकेट जगत के सर्वकालिन महान बल्लेबाजों में से एक भारत के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वो मुकाम हासिल किए हैं, जिसकी कल्पना तक नहीं की जा सकती है।

Advertisement

सचिन ने साल 2013 में रिटायरमेंट लिया, लेकिन उन्होंने उसी कुछ सालों के दौरान ही अपने जीवन से जुड़ी किताब लिखी। सचिन की आत्मकथा Playing it my way में उन्होंने कई ऐसी बातों का भी जिक्र किया, जो क्रिकेट फैंस नहीं जानते थे।

2. एबी डीविलियर्स – The Autobiography

दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को मैदान में चारों तरफ शॉट खेलने के लिए जाना जाता था, उन्होंने अपने विचित्र शॉट्स से फैंस के मन में कास जगह बनायी। एबी डीविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद अपने जीवन पर एक किताब लिखी।

Advertisement

‘The Autobiography’ नाम से लिखी इस किताब में एबी डीविलियर्स ने अपने जीवन से जुड़े कई पहलूओं को रखा है। जिससे फैंस उनके बारे में एक विस्तृत जानकारी इस किताब के माध्यम से ले सकते हैं।

3. रिकी पोंटिंग ने At the close of play ऑटोबायोग्राफी में कई दिलस्चस खुलासे किये थे 

क्रिकेट जगत में जब सबसे बेहतरीन कप्तानों में रिकी पोंटिंग का सबसे ऊपर आता है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग क्रिकेट इतिहास में सबसे कामयाब कप्तानों में से एक रहे हैं।

Advertisement

उन्होंने बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज अपने करियर के दौरान नए आयाम स्थापित किए। रिकी पोंटिंग ने अपने क्रिकेट करियर को थामने के बाद At the close of play नाम से आत्मकथा लिखी।

पोंटिंग ने इस किताब में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स की स्लेजिंग से लेकर कंगारू टीम के ड्रेसिंग रूम की कई बातें साझा की और अपनी कामयाबी से जुड़े किस्सों को भी साझा किया।

Advertisement

4. सुनील गावस्कर- Sunny Days

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर का योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता है। गावस्कर वही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 10 हजार रन के आंकड़े को छुआ था।

उन्होंने अपने जीवन के जुड़ी एक किताब Sunny Days लिखी जिसमें उन्होंने अपने जीवन को लेकर कई बातें बतायी, जो फैंस नहीं जानते थे।

Advertisement

सुनील गावस्कर ने बताया कि कैसे उनके जन्म के बाद हॉस्पिटल से ही मछुआरे के बच्चे के साथ अदला-बदली हो गई थी। उन्होंने इसके अलावा भी कई हास्यास्पद घटनाओं का जिक्र इस किताब में किया है।

5. एडम गिलक्रिस्ट की ऑटोबायोग्राफी True Colours ने भी लोकप्रियता हासिल की थी 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को क्रिकेट इतिहास का सबसे महान विकेटकीपर माना जाता है। गिलक्रिस्ट ने विकेट के पीछे अपनी जबरदस्त चपलता के साथ ही बल्लेबाजी में तूफानी अंदाज से फैंस के मन में खास जगह बनायी।

Advertisement

गिलक्रिस्ट ने True Colours नाम से अपनी ऑटोबायोग्राफी लिखी। जिसमें उन्होंने अपने क्रिकेट जीवन से जुड़े कई मुद्दों को लेकर बात की। जिसमें सबसे खास तो 2008 के मंकी गेट का मामला भी है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Abhay Singh

क्रिकेट का प्रशंसक हूं और अपने इसी शौक की वजह से मैं क्रिकेट लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हूं।

Related Articles

Back to top button