Feature

5 कप्तान जिन्होंने किसी भी टी20 लीग को एक से ज्यादा बार जीता

Share The Post

क्रिकेट के खेल में कप्तान के पास सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है अपनी टीम को आगे ले जाने की और उसे नियंत्रण में रखने की। पूरी टीम की सफलता का सबसे बड़ा जिम्मा कप्तान पर ही होता है और उसे ही अपने खिलाड़ियों के हौसले बुलंद करने होते हैं ताकि वे अच्छा प्रदर्शन कर सकें। दुनिया भर में होने वाले टी20 लीग में कप्तानों पर अच्छे नतीजों का अत्यधिक दवाब होता है।

यह भी पढ़ें: टी20 विश्वकप इतिहास के टॉप 4 गेंदबाजी प्रदर्शन

Advertisement

कुछ कप्तान इस दवाब में निखार कर आये हैं और उन्होंने एक से अधिक बार टी20 लीग जीतने का कारनामा भी किया।  इस आर्टिकल में आज हम बात करेंगे ऐसे पांच कप्तानों के बारे में जिन्होंने अपनी टीमों को किसी भी टी20 लीग में एक से अधिक बार खिताब जितवाया है-

5 कप्तान जिन्होंने किसी भी टी20 लीग को एक से ज्यादा बार जीता

#5- किरोन पोलार्ड- कैरिबियन प्रीमियर लीग (2 खिताब)

टी20 के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक किरोन पोलार्ड ने कैरिबियन प्रीमीयर लीग में बतौर कप्तान बेहद अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कुछ अवसरों पर रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में आईपीएल में मुंबई इंडियंस का भी नेतृत्व किया है।

Advertisement

सीपीएल में एक कप्तान के रूप में विराट की पहली ट्रॉफी जीत 2014 में हुई जब उन्होंने बारबाडोस ट्राइडेंट को चैंपियन बनाया। फिर 6 साल बाद साल 2020 में पोलार्ड ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स  को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया जो कि बतौर कप्तान उनका दूसरा खिताब था।

#4- गौतम गंभीर – इंडियन प्रीमियर लीग (2 खिताब)

कोलकाता नाइट राइडर्स को शुरुआती तीन सीजन में लचर प्रदर्शन के बाद एक ऐसे कप्तान की जरूरत थी जो उनकी टीम को आगे ले जा सके। 2011 में केकेआर ने गौतम गंभीर पर भारी धनराशि लगाई और उन्हें कप्तानी का जिम्मा सौंपा जिस पर गौतम गंभीर पूरी तरह खरे उतरे और उन्होंने केकेआर को एक नहीं बल्कि दो बार आईपीएल चैंपियन बनाया।

Advertisement

इस खब्बू खिलाड़ी की टीम में बड़े सितारे नहीं थे मगर उन्होंने अपनी टीम पर भरोसा रखते हुए 2012 और 2014 में केकेआर को खिताब जितवाया। युवा खिलाड़ी मनीष पांडे और मनविंदर बिसला वे दो नाम हैं,  जिन्होंने फाइनल मुकाबलों में केकेआर की जीत की नींव रखी।

#3- ड्वेन ब्रावो ने बतौर कप्तान लीग में काफी सफलता हासिल की है – कैरेबियन प्रीमियर लीग (3 खिताब)

79 सीपीएल मुकाबलों में 965 रन और 106 विकेट के साथ ड्वेन ब्रावो इस प्रतियोगिता के इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। बतौर कप्तान उनके पास तीन खिताब भी हैं जो उनका कप्तानी करियर भी बयां करते हैं।

Advertisement

ड्वेन ब्रावो के लिए तीनों जीत त्रिनिदाद और टोबैगो की कप्तानी करते हुए आई और उन्होंने 2015, 2017 और 2018 में इस टीम को विजेता बनाया। इसी टीम ने 2020 में भी सीपीएल का खिताब जीता मगर उस वक्त टीम के कप्तान किरोन पोलार्ड थे।

#2- एमएस धोनी– इंडियन प्रीमियर लीग (3 खिताब)

पूरी दुनिया यह बात जानती है कि महेंद्र सिंह धोनी किस दर्जे के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ही नहीं बल्कि भारतीय टीम ने भी ऊंचाइयां छुई है। इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि उन्होंने एक से अधिक बार टी20 लीग का खिताब जीता है। अपनी अत्याधुनिक रणनीति और तेज दिमाग के लिए जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल ट्रॉफी पर तीन बार (2010,2011,2018) कब्जा किया है।

Advertisement

#1- रोहित शर्मा को टी20 लीग का सबसे सफल कप्तान कहा जाता है – इंडियन प्रीमियर लीग (5 खिताब)

रोहित शर्मा यकीनन किसी भी टी20 लीग के इतिहास की सबसे सफल कप्तान रहे हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को साल 2013 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी का मौका मिला जब रिकी पोंटिंग ने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया। टीम में सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के होने के बावजूद मुंबई इंडियंस के प्रबंधन ने रोहित पर भरोसा जताया जिस पर रोहित शर्मा पूरी तरह खड़े उतरे और उसी वर्ष मुंबई को पहली बार आईपीएल विजेता बनवाया।

इसके बाद से ही रोहित की कप्तानी के युग की शुरुआत थी और उन्होंने मुंबई इंडियन स्कोर 2015, 2017, 2019 और 2020 में भी चैंपियन बनवाया और अपने खिताब की गिनती को 5 कर लिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button