4 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में मात्र एक ही मैच में कप्तानी की

आईपीएल (IPL) में जब कप्तानी की बात होती है तो सभी फ्रेंचाइजी ऐसे खिलाड़ियों पर दांव लगाना पसंद करती हैं, जो लम्बे समय तक टीम की सफलतापूर्वक कमान संभाल सके। आईपीएल में कप्तानी करना बिलकुल भी आसान नहीं रहता है। हमने अभी तक के इतिहास में देखा है कि इस लीग में कई दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय कप्तान भी असफल साबित हुए हैं। ऐसे में इस लीग में बतौर कप्तान आप पर सबसे ज्यादा दवाब होता है।
यह भी पढ़ें: टी20 विश्वकप इतिहास के टॉप 4 गेंदबाजी प्रदर्शन
आईपीएल एक महीने से भी अधिक चलने वाला टूर्नामेंट है और इतने लम्बे टूर्नामेंट में जब प्रमुख कप्तान को कोई चोट या फिर किसी कारणवश बाहर बैठना पड़ता है तो टीम की कमान किसी अन्य खिलाड़ी को सौंप दी जाती है। हालांकि ऐसे में यह उन खिलाड़ियों के लिए एक मौका होता है कि वो कप्तानी में अच्छा करके टीम मैनेजमेंट को प्रभावित भी करें लेकिन एक मैच में कप्तानी कर के आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। आईपीएल में कई ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्हें केवल एक ही मैच में कप्तानी का मौका मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 कप्तानों का जिक्र करने जा रहे हैं।
4 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में मात्र एक ही मैच में कप्तानी की
1. ड्वेन ब्रावो – मुंबई इंडियंस (आईपीएल 2010)
टी20 क्रिकेट में जब ड्वेन ब्रावो की बात होती है तो इस दिग्गज ने इस प्रारूप में शायद ही ऐसा कुछ हो जो ना किया हो। ब्रावो ने टी20 में वेस्टइंडीज की भी कप्तानी की है। इसके अलावा उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी बतौर कप्तान कई ट्रॉफी जीती हैं। हालांकि आईपीएल में इस खिलाड़ी को महज एक ही मैच में कप्तानी करने का मौका मिला है।
आईपीएल 2010 में मुंबई इंडियंस के केकेआर के खिलाफ मुकाबले में नियमित कप्तान सचिन तेंदुलकर की गैरमौजूदगी में ब्रावो को कप्तानी का मौका मिला था। हालांकि यह मैच इनके लिए कुछ खास साबित नहीं हुआ था क्योंकिमुंबई इंडियंस को इस मैच में 9 विकेट से हार मिली थी।
2. पार्थिव पटेल – कोच्चि टस्कर्स केरल (आईपीएल 2011)
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने अपने आईपीएल करियर में 100 से भी अधिक मुकाबले खेले हैं और उन्होंने कई टीमों के लिए भी खेला है। हालांकि इस विकेटकीपर को आईपीएल में कप्तानी करने का मौका मात्र एक ही बार मिला है। आईपीएल 2011 में कोच्ची टस्कर्स केरल की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गयी थी और आखिरी मुकाबले से पहले नियमित कप्तान महेला जयवर्धने को वापस लौटना था। ऐसे में पार्थिव को उस मैच में कप्तानी का मौका मिला था।
पार्थिव को बतौर कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 11 रन से पराजय का सामना करना पड़ा था। पार्थिव भले ही आईपीएल में एक ही मैच में कप्तान बने हों लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनको सफल कप्तान माना जाता है।
3. रॉस टेलर – पुणे वॉरियर्स (आईपीएल 2013) के लिए कप्तानी की थी
पुणे वॉरियर्स आईपीएल में केवल तीन सीज़न के लिए थी, लेकिन इन संस्करणों में उनके पास कुल छह कप्तान थे। रॉस टेलर भी उनके लिए कप्तानों में से एक थे। हालांकि, वह सिर्फ एक ही मैच में कप्तानी करते हुए नजर आये थे। आईपीएल 2013 में, पुणे पहले ही एंजेलो मैथ्यूज के नेतृत्व में पहले तीन गेम हार चुका था। इसलिए चौथे मुकाबले की जिम्मेदारी रॉस टेलर को सौंपी गई। टेलर ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 24 रन से जीत दिलवाई। हालांकि उन्हें अगले मैच से बल्ले से खराब फॉर्म के कारण ड्रॉप कर दिया गया था।
4. मयंक अग्रवाल – पंजाब किंग्स (आईपीएल 2021)
केएल राहुल को आईपीएल 2021 के 29वें गेम से ठीक पहले एपेंडिसाइटिस के कारण मैच से बाहर बैठना पड़ा था। उनकी जगह पिछले मैच में चोट के कारण बाहर बैठने वाले मयंक अग्रवाल ने ली और टीम की कमान भी संभाली। मयंक को कप्तानी का अनुभव नहीं था लेकिन टीम में उनके अलावा और कोई विकल्प भी नहीं था। हालांकि अग्रवाल को बतौर कप्तान पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सात विकेट से हार मिली थी।