FeatureIPL

वो 4 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में फील्डिंग के दम पर अपनी टीम को मैच जिताया

Share The Post

क्रिकेट के खेल में हमने अक्सर बल्लेबाजों, गेंदबाजों और ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मैच का रूख बदलते देखा है। हारी हुई बाजी को इन्होने बखूबी जिताया है लेकिन आपने बहुत कम बार सुना या देखा होगा कि जब कोई फील्डिंग के माध्यम से मैच में हार-जीत तय हो जाये।

दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग IPL में काफी ज्यादा रोमांच रहता है और यहाँ पर हर एक रन और कैच से पूरा मैच बदल जाता है। इस लीग के 15 सालों के इतिहास में हमने कई फील्डर्स द्वारा बेहतरीन फील्डिंग का नजारा देखा है।

Advertisement

इसी बात को ध्यान में रखते हुए, इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 मौकों का जिक्र करने जा रहे हैं जब एक फील्डर ने अपनी टीम के लिए मैच जीता।

इन 4 फील्डर्स ने जबरदस्त फील्डिंग से अपनी टीम को जिताये मैच

1. जॉर्ज बेली

आईपीएल 2022 के क्वालीफ़ायर 2 में पंजाब ने बल्लेबाजी करते हुए वीरेंदर सहवाग की 122 रनों की बेहतरीन पारी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 226/6 का स्कोर बनाया था। फाइनल में पहुंचने के लिए सीएसके को 227 रनों के लक्ष्य को हासिल करना था।

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत खराब रही और फाफ डु प्लेसी बिना कोई रन बनाये आउट हो गए। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे सुरेश रैना अलग ही मूड में थे और उन्होंने पहली गेंद से ही बड़े शॉट लगाने शुरू किये और 25 गेंदों में 87 रन जड़ दिए। ऐसा लग रहा था कि चेन्नई मैच आसानी से जीत लेगी लेकिन यहाँ से चीजें बदल गई।

सातवें ओवर की पहली गेंद पर ब्रेंडन मैकलम ने तेजी से सिंगल चुराना चाहा। गेंद कवर्स की तरफ गई, जहाँ जॉर्ज बेली ने विकेटकीपर की तरफ डायरेक्ट हिट कर दी और इस तरह रैना की पारी का अंत हुआ। अंत में चेन्नई यह मैच 24 रन से हार गई थी।

Advertisement

2. क्रिस लिन ने फील्डिंग करते हुए जबरदस्त कैच लपका था

आईपीएल 2014 के 11वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 151 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर ने 141 के स्कोर पर चार विकेट खो दिए थे लेकिन क्रीज़ पर एबी डीविलियर्स मौजूदा थे।

डीविलियर्स की मौजूदगी से आरसीबी की जीत पक्की लग रही थी। आखिरी तीन गेंदों पर छह रनों की दरकार थी और चौथी गेंद पर उन्होंने मिड विकेट की तरह बड़ा शॉट खेला। कैच लेने दौड़े क्रिस लिन पहले तो स्लिप हो गए लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार कैच लपका और फिर अपने शरीर को बाउंड्री पर गिरने से बचाया।

Advertisement

इस कैच की मदद से डीविलियर्स की पारी का अंत हुआ और अंत में केकेआर को 2 रन से रोमांचक जीत मिली।

3. अक्षर पटेल ने शानदार फील्डिंग से अपनी टीम की मैच में वापसी करवाई

आईपीएल 2017 के 49वें मैच में पंजाब के द्वारा 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को अच्छी शुरुआत मिली और टीम ने नौ ओवर तक टीम ने 76/1 का स्कोर बना लिया था। हालाँकि दसवें ओवर की तीसरी गेंद पर गौतम गंभीर का विकेट गिरा।

Advertisement

इसके बाद शानदार फॉर्म में चल रहे रॉबिन उथप्पा क्रीज़ पर आये लेकिन अक्षर पटेल के एक बेहतरीन कैच की मदद से वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए। डीप मिडविकेट से अपनी दाहिनी ओर दौड़ते हुए अक्षर ने एक नीचे रहने वाला कैच पकड़ा और पंजाब की वापसी कराई।

इसके बाद उन्होंने क्रिस लिन की 84 रनों की पारी का अंत भी अपनी शानदार फील्डिंग से किया। डीप मिडविकेट से उन्होंने शानदार थ्रो फेंका, जिसे पकड़कर रिद्धिमान साहा ने लिन को रन आउट किया। इस तरह केकेआर को आखिरी में 14 रन से हार मिली।

Advertisement

4 .मार्टिन गुप्टिल

आईपीएल 2017 के 51वें मुकाबले में पंजाब ने रिद्धिमान साहा की 93 रनों की पारी की बदौलत 230/3 का स्कोर बनाया था। बड़े स्कोर का पीछा करते हुए मुंबई ने भी बेहतरीन शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़े।

सलामी बल्लेबाजी लेंडल सिमंस काफी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे और 31 गेंदों में 59 रन बना चुके थे। हालाँकि पारी का दसवां ओवर करने आये ग्लेन मैक्सवेल की तीसरी गेंद फुलटॉस थी और इस पर उन्होंने लॉन्गऑन की तरफ एक बड़ा शॉट खेला।

Advertisement

वहां पर फील्डिंग कर रहे मार्टिन गुप्टिल ने हवा में उछलते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपका और सिमंस की पारी का अंत किया। इसके अलावा उन्होंने नीतीश राणा और रोहित शर्मा का भी कैच लपका और अपनी टीम की 7 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Abhay Singh

क्रिकेट का प्रशंसक हूं और अपने इसी शौक की वजह से मैं क्रिकेट लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हूं।

Related Articles

Back to top button