CricketFeature

4 भारतीय स्टेडियम जहां विराट कोहली 5 या इससे ज्यादा बार सिंगल डिजिट में आउट हुए हैं

Share The Post

विराट कोहली को कई लोग वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बड़ा नाम मानते हैं। भले ही वह किसी भी स्टेडियम या किसी भी शहर में क्रिकेट खेल रहा हो, फैंस हमेशा दाएं हाथ के बल्लेबाज का हौसला बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में आते हैं। भारत में उनके दीवाने फैंस है और गुवाहाटी जैसे शहर हैं, जहां विराट ने हर बार उस स्थल पर वनडे क्रिकेट खेलते हुए शतक बनाया है।

वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी स्टेडियम हैं जहां पूर्व भारतीय कप्तान विराट सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट में आउट हुए हैं। कुछ स्थान ऐसे हैं जहां कोहली सफल होने से अधिक बार विफल हुए हैं। अब इस लिस्ट में हम ऐसे चार भारतीय स्टेडियमों के बारे में बताने जा रहे है।

Advertisement

4. नरेंद्र मोदी स्टेडियम, मोटेरा, अहमदाबाद- 5 बार

विराट कोहली (Virat Kohli) ने पुराने मोटेरा स्टेडियम और नवनिर्मित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में क्रिकेट के सभी प्रारूपों में खेला है। अहमदाबाद में खेले गए मैचों में, कोहली ने अपने करियर की पांच पारियों में 10 से कम का स्कोर दर्ज किया है।

3. एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई- 5 बार

चेन्नई के चेपॉक में एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेलते हुए कोहली 5 बार सिंगल डिजिट में आउट हुए हैं। आयोजन स्थल की परिस्थितियाँ आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों की सहायता करती हैं, और कोहली के लिए उस मैदान पर कठिन समय रहा है।

Advertisement

2. विराट कोहली का आईपीएल होम ग्राउंड: बेंगलुरु- 6 बार

यह कुछ फैंस को आश्चर्यचकित कर सकता है लेकिन बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में खेलते हुए कोहली के 10 या उससे कम के 6 स्कोर हैं। कोहली ने इस स्टेडियम में कई आईपीएल मैच खेले हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें यहां मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।

दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज विराट के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 223 मैच खेले है और 129.15 के स्ट्राइक रेट की मदद से 6624 रन अपने खाते में जोड़ने में सफल रहे है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 44 अर्धशतक देखने को मिले है। आईपीएल में उनका हाईएस्ट स्कोर 113 रन है।

Advertisement

1. ईडन गार्डन्स, कोलकाता- 7

भारतीय स्टेडियम जहां कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में हाईएस्ट सिंगल डिजिट का स्कोर दर्ज किया है, वह कोलकाता का ईडन गार्डन (Eden Gardens) है। दाएं हाथ के बल्लेबाज के पास सात सिंगल डिजिट का स्कोर है, जिसमें हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ आया था।

विराट के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत को 267 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 57.48 के औसत की मदद से 12588 रन अपने नाम किये है। वनडे में उनके नाम 45 शतक और 64 अर्धशतक दर्ज है। वनडे में उनका हाईएस्ट स्कोर 183 रन है।

Advertisement

पूर्व भारतीय कप्तान के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 104 मैच खेले है और 48.91 के औसत की मदद से 8119 रन बनाये है। टेस्ट में उनके नाम 27 शतक, 7 दोहरे शतक और 28 अर्धशतक दर्ज है। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 254 है।

इसके अलावा कोहली ने भारत के लिए 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 137.97 के स्ट्राइक रेट की मदद से 4008 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 37 अर्धशतक देखने को मिले है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button