Feature

वो 4 विदेशी टी20 लीग फ्रेंचाइजी जिनके लिए सुरेश रैना आईपीएल से संन्यास लेने के बाद खेल सकते हैं

Share The Post

मंगलवार को सुरेश रैना (Suresh Raina) ने घोषणा की कि वह आईपीएल और भारतीय घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले रहे है। इस बात की जानकरी उन्होंने ट्वीट करते हुए दी। वह अब आगामी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रैना ने यह भी संकेत दिया कि दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात और श्रीलंका से प्रस्ताव आ रहे है।ऐसे में यह अब साफ हो गया है कि वह विदेशी टी20 लीग में खेलेंगे। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 4 विदेशी फ्रेंचाइजी के बारे में बताने जा रहे जिसमें सुरेश रैना आईपीएल से संन्यास लेने के बाद खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

1) गल्फ जायंट्स

इस लिस्ट में टॉप पर गल्फ जायंट्स की टीम शामिल है। अडानी ग्रुप के स्वामित्व वाली गल्फ जायंट्स यूएई टी20 लीग/इंटरनेशनल लीग टी20 की फ्रेंचाइजी है। फ्रेंचाइजी ने अपने स्क्वॉड में सभी विदेशी खिलाड़ियों को जोड़ा है लेकिन यह सुनिश्चित नहीं है कि किसी और को साइन करने के विकल्प अभी है या नहीं है।

Advertisement

उम्मीद है कि टीमों को विकल्प मुहैया कराया जाएगा। ऐसे में रैना फ्रेंचाइजी के लिए बड़ा लक्ष्य हो सकते हैं। गल्फ जायंट्स को एक कप्तान की जरूरत हैं और रैना उस भूमिका को अच्छे से निभा सकते हैं।

2) जॉबर्ग सुपर किंग्स

जॉबर्ग सुपर किंग्स उन विदेशी फ्रेंचाइजी में से एक है जिसके लिए सुरेश रैना आईपीएल से संन्यास लेने के बाद खेल सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक वाली टीम के लिए रैना भविष्य में खेल सकते हैं।

Advertisement

हालांकि यह निश्चित नहीं है कि उन्होंने इस महीने होने वाली नीलामियों के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है या नहीं करवाया है। ऐसे में रैना भविष्य में फ्रेंचाइजी से जुड़े सकते हैं।

3) कैंडी फाल्कन्स

श्रीलंका में टी20 लीग देश में आर्थिक स्थिति के कारण स्थगित कर दी गई थी जब भी यह फिर से शुरू होगा, रैना किसी एक टीम में शामिल हो सकते हैं। कैंडी फ्रेंचाइजी के पास पिछले अभियान में एक भारतीय हेड कोच था। अगर ऐसा ही चलता रहा तो रैना उनके लिए खेल सकते हैं। इसलिए, कैंडी फाल्कन्स उनको टारगेट कर सकती हैं।

Advertisement

4) एमआई केप टाउन

इस लिस्ट में एमआई केप टाउन फ्रेंचाइजी भी शामिल है जिसके लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। रैना एसए20 लीग में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी वाली लीग का हिस्सा बनकर टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। साउथ अफ्रीका लीग की नीलामी 19 सितंबर को होगी।

खब्बू बल्लेबाज रैना के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में 205 मैच खेले है और 5528 रन बनाये है। आईपीएल में वो एक शतक और 39 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। इस दौरान उनका औसत 32.52 और स्ट्राइक रेट 136.73 का रहा है। वहीं आईपीएल में उन्होंने 69 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 25 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

Advertisement

रैना के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज है 7000 से ज्यादा रन

बाएं हाथ के बल्लेबाज के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 322 मैच खेले है और 7,987 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 48 अर्धशतक लगाए है। वहीं पार्ट टाइम गेंदबाजी करते हुए 62 विकेट भी अपने नाम करने में कामयाब रहे है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button