Feature

रिजर्व खिलाड़ी के रूप में भी शामिल किए जाने के बावजूद 3 भारतीय खिलाड़ी नहीं पहुंचे ऑस्ट्रेलिया

Share The Post

ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से टी20 विश्व कप की शुरुआत हो रही है। सभी 16 टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। सभी टीम आगामी आईसीसी टी20 टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी शुरू कर चुकी है। यहां तक की कुछ टीमें ऑस्ट्रेलिया में वार्म-अप मैच भी खेल रही है।

जिसमें भारतीय टीम का नाम पहले आता है। भारतीय टीम फिलहाल अपनी गेंदबजी को लेकर  चिंतित है क्योंकी टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो चुके हैं। हालांकि जल्द ही भारत उनकी रिप्लेसमेंट का ऐलान भी करेगा। बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की थी इसके अलावा कुछ खिलाड़ी रिजर्व के रूप में भी शामिल किए गए थे। लेकिन रिजर्व खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जो रिजर्व खिलाड़ी होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं।

Advertisement

दीपक चाहर चोट के कारण टी20 विश्व से हुए बाहर

भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर का नाम भारतीय टीम के रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में शामिल किया गया था। हालांकि दीपक हाल ही में संपन्न हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का भी हिस्सा थे और इसी दौरान वह चोटिल हो गए जिसके कारण वह विश्व कप की भारतीय टीम से बाहर हो गए। आपको बता दें भारत ने अफ्रीका को पहले टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी फिर वनडे सीरीज में भी 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया।

श्रेयस अय्यर

दांए हाथ के भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टी20 विश्व कप के लिए भारत के रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में शामिल किया गया था। अय्यर अभी तक ऑस्ट्रेलया नहीं पहुंचे हैं और वह सयद मुश्ताक अली ट्राफी खेलने के लिए मुंबई की टीम में शामिल हो गए हैं।

Advertisement

रवि बिश्नोई

युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का नाम भी टी20 विश्व कप के लिए भारीय टीम में रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया था। लेकिन वह भी अभी तक ऑस्ट्रेलिया नहीं पुहंच सके हैं।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button