CricketFeature

2 खिलाड़ी जो एमएस धोनी की कप्तानी में खेले और अब गुजरात टाइटन्स के कोच हैं

Share The Post

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आईपीएल 2022 सीजन में डेब्यू किया था और पहले सीजन में ही पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई थी। अहमदाबाद स्थित फ्रेंचाइजी ने क्वालीफायर 1 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को हराते हुए खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया और इतिहास रच दिया।

इस टीम की कप्तानी स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने संभाली थी। धोनी के कप्तानी करियर के दौरान कई दिग्गज उनके अंडर में खेले है और दिलचस्प बात यह है कि उनमें से दो अब आईपीएल 2023 के लिए गुजरात टाइटन्स के कोचिंग स्टाफ के सदस्य हैं। हम आपको उन्हीं दो खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है।

Advertisement

1. आशीष नेहरा

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) गुजरात टाइटंस के हेड कोच हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स और टीम इंडिया के लिए खेले। नेहरा 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। नेहरा ने गुजरात टाइटंस के हेड कोच के रूप में शानदार काम किया है। वह आईपीएल जीतने वाले पहले भारतीय हेड कोच बने।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नेहरा के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 88 मैच खेले है और 7.85 के इकॉनमी रेट की मदद से 106 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वहीं उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 10 रन खर्च करके 4 विकेट लेना है।

Advertisement

2. मिथुन मन्हास

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) अपनी जगह बनाने में सफल हुए है। पूर्व भारतीय घरेलू क्रिकेट खिलाड़ी मिथुन मन्हास ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) टीम के खिलाड़ी के रूप में की थी। इसके बाद वे चौथे सीजन से पहले पुणे वारियर्स में चले गए। 2011 में नीलामी में पुणे ने उन्हें 260,000 अमेरिकी डॉलर में साइन किया।

पुणे वारियर्स इंडिया के साथ एक छोटे से कार्यकाल के बाद, मन्हास चेन्नई सुपर किंग्स में चले गए। एमएस धोनी 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान थे। मन्हास अब क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके हैं। वह गुजरात टाइटन्स के लिए सहायक कोच के रूप में काम करते हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज मिथुन के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 55 मैच खेले है और 109.36 के स्ट्राइक रेट से 514 रन बनाये है। आईपीएल में उनका हाईएस्ट स्कोर 42 रन है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button