जम्मू कश्मीर से इन दो खिलाड़ियों ने किया भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व
टी20 क्रिकेट की सबसे रोमांचक और दिलचस्प प्रारूप है। जहां दो टीमों के बीच के मुकाबले का रिजल्ट तीन से चार घंटे के भीतर निकल जाता है। इस फॉर्मेट की शुरुआत में विशेषज्ञों ने काफी आलोचना की थी। लेकिन आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद से इस प्रारूप में काफी बदलाव आया है। अब इस प्रारूप को क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा देखा जाता है।
एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने इस प्रारूप का पहला टूर्नामेंट अपने नाम किया था। तब भारतीय टीम में सिर्फ युवा खिलाड़ी ही थे जो साउथ अफ्रीका की जमीं पर जा कर साल 2007 में टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।
जिसके बाद से क्रिकेट में काफी विस्तार हुआ है। देश के कोने-कोने से खिलाड़ियों ने अपना नाम बनाया है और भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। ऐसे में इस आर्टिकल में देखेंगे कि जम्मू और काश्मीर से वह कौन दो खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारतीय टीम में जगह बनाई है।
परवेज रसूल
ऑलराउंडर परवेज रसूल जम्मू कश्मीर से पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना योगदान दिया था। उन्होंने टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया था। उन्होंने अपना पहला मैच साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच के बाद उन्हें भारतीय टीम में खेलने का कभी मौका नहीं मिला। उन्होंने इस मैच में पांच रन बनाए थे और गेंदबाजी करते हुए 32 रन देकर एक विकेट हसिल किया था।
उमरान मलिक
https://twitter.com/abdullah_0mar/status/1541070578764771328
तेज गेंदबाज उमरान मलिक भारतीय टीम में खेलने वाले जम्मू कश्मीर के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में अपना डेब्यू किया है। मैच से पहले टीम मीटिंग के दौरान भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें कैप थमाया था।
बारिश के कारण भारत और आयरलैंड के बीच के मुकाबले को 12 ओवर का कर दिया गया था। जिसके कारण सभी खिलाड़ियों को पूरा मौका नहीं मिला। उमरान ने इस मैच में सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 14 खर्च किए।
अब देखना दिलचस्प है कि उमरान खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कैसा प्रदर्शन करते हैं। इनके अलावा जम्मू कश्मीर का एक और खिलाड़ी है जिसे जल्द ही हम इस सूची में देखेंगे वह हैं अबदुल समद। टी20 में उन्होंने भी काफी सुर्खियां बटोरी है।