मुंबई इंडियंस यदि टेस्ट क्रिकेट खेले तो क्या होगी उनकी सबसे मजबूत XI?
आईपीएल के 14 वर्षों के इतिहास की सबसे मजबूत और 5 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इस वर्ष भी ख़िताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण महारत हासिल है।
क्या आपने कभी सोचा है कि, टी-20 क्रिकेट में अपनी धाक जमा चुकी मुंबई इंडियंस यदि टेस्ट मैच खेलने उतरे तो क्या इतना ही बेहतरीन प्रदर्शन कर पाएगी जितना कि वह आईपीएल में कर पा रही है। आइये जानते हैं यदि मुंबई इंडियंस सच में कोई टेस्ट मैच खेल रही हो तो उसकी सर्वकालिक मजबूत प्लेइंग इलेवन क्या होगी।
आईपीएल इतिहास में अब तक मुंबई इंडियंस के लिए खेले खिलाड़ियों की सबसे मजबूत टेस्ट XI
सलामी बल्लेबाज: रोहित शर्मा और सनथ जयसूर्या
मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, भारतीय टेस्ट टीम में भी बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते हैं। इंग्लैंड के विरुद्ध चल रही टेस्ट श्रंखला में वह शानदार बल्लेबाजी तो कर ही रहे हैं लेकिन उनका यह फॉर्म वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत से अब तक लगातार जारी है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक भारत को पहुंचाने में भी रोहित शर्मा ने अहम भूमिका निभाई थी। रोहित शर्मा 43 टेस्ट मैचों में 3 हजार से अधिक रन बना चुके हैं।
रोहित के साथ श्रीलंका के महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या यदि मुंबई इंडियंस की टेस्ट टीम में ओपनिंग करें तो यह टीम और भी मजबूत हो जाएगी। सनथ जयसूर्या ने श्रीलंका की ओर से खेलते हुए 110 टेस्ट मैचों में 7 हजार के करीब रन बनाए थे।
मिडिल ऑर्डर: सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग (कप्तान), अजिंक्य रहाणे और क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर)
सिर्फ यह सोचना ही सुखद प्रतीत हो रहा है कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान रिकी पोंटिंग एक ही टीम में खेल रहे हों।
वास्तव में, सचिन और पोंटिंग टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष दो क्रिकेटर हैं। टेस्ट क्रिकेट में सचिन ने 15921 रन जबकि पोंटिंग ने 13378 रन बनाए हैं, यानि दोनों के रनों को मिलाकर देखा जाए तो 29 हजार से अधिक रन। किसी भी टीम में तीसरे और चौथे स्थान के लिए सचिन और पोंटिंग से बेहतर खिलाड़ी कोई और नही हो सकता।
मुंबई इंडियंस की टेस्ट टीम में पांचवे और छठवें स्थान के लिए अजिंक्य रहाणे और क्विंटन डी कॉक अच्छा प्रदर्शन करने वाले दो खिलाड़ी हो सकते हैं। हालांकि रहाणे फिलहाल अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं लेकिन कहा जाता है कि ‘फॉर्म इस टेम्परेरी, क्लास इज परमानेंट’ तो रहाणे के पास वह क्लास है जिसके बल पर वह मुंबई इंडियंस के मध्य क्रम को मजबूत कर सकते हैं।
क्विंटन डी कॉक ने टेस्ट मैचों की 53 टेस्ट मैचों में 3245 रन बनाए हैं और वह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मुंबई इंडियंस की टेस्ट क्रिकेट टीम में शामिल हो कर चार चांद लगा सकते हैं।
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या
हार्दिक मुंबई इंडियंस की टेस्ट टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर साबित होंगे। हालांकि उन्हें टी-20 स्पेशलिस्ट के तौर पर देखा जाता है लेकिन उन्हें जब भी मौका मिला है तब उन्होंने साबित किया है कि न केवल बल्ले बल्कि गेंद से भी वह टेस्ट क्रिकेट में कमाल कर सकते हैं।
आंकड़े बताते हैं कि, हार्दिक पांड्या टेस्ट मैचों के अपने छोटे से करियर के 11 मैचों में 17 विकेट के साथ 532 रन बना चुके हैं। हार्दिक मौजूदा समय में भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं, क्योंकि वह इस समय गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। जैसे ही वह फिट होकर गेंदबाजी करना शुरू करेंगे तो उम्मीद है कि उनकी जल्द ही टीम में वापसी होगी।
मुंबई इंडियंस के गेंदबाज: हरभजन सिंह, मिशेल जॉनसन, जसप्रीत बुमराह और प्रज्ञान ओझा
भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए 103 मैचों में 417 विकेट लेने वाले हरभजन सिंह और 24 टेस्ट मैचों में 113 विकेट लेने वाले प्रज्ञान ओझा मुंबई इंडियंस के स्पिन डिपार्टमेंट को बेहतरीन तरीके से संचालित कर सकते हैं। इतना ही नहीं, यदि किसी स्पिन ट्रैक पर दोनों छोर से हरभजन और प्रज्ञान ओझा को गेंदबाजी कराई जाए तो वह विरोधी बल्लेबाजों के लिए काल बन सकते हैं।
तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मिशेल जॉनसन की जोड़ी का मुंबई इंडियंस को कोई सानी नही मिल सकता। जॉनसन के पेस व स्विंग और बुमराह की यॉर्कर के आगे बल्लेबाजों की एक नही चलती। चूंकि, यहां बात टेस्ट मैचों की हो रही है तो बुमराह ने हाल ही में भारत के लिए बतौर तेज गेंदबाज सबसे तेज 100 विकेट हासिल किये हैं, जबकि जॉनसन ने 73 मैचों में 313 विकेट अपने नाम किए हैं।
यानी कि मुंबई इंडियंस के पास तेज गेंदबाजी में ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और मिशेल जॉनसन की तिकड़ी मौजूद होगी जो कि किसी भी बल्लेबाज के जहन में खौफ पैदा करने के लिए काफी है।
मुंबई इंडियंस की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें तो वह इस प्रकार होगी: रोहित शर्मा, सनथ जयसूर्या, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा, जसप्रीत बुमराह और मिशेल जॉनसन