इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल का 50वां मैच संयुक्त अरब अमीरात के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच तीन बार की आईपीएल चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स और पिछले सीजन की रनर आप दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा।
चेन्नई और दिल्ली फिलहाल पॉइंट्स टेबल पर 12 मैचों में 9 जीत के साथ 18 अंकों पर बरकरार हैं। हालांकि दोनों ही टीमें प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। लेकिन रनरेट के मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स अब भी टॉप पर बनी हुई है।
आज के इस मैच से निश्चित ही पॉइंट्स टेबल पर बदलाव होगा, यदि चेन्नई जीतती है तो वह दो और अंकों के साथ 20 अंक पहुंचते हुए टॉप पर बनी रहेगी। लेकिन यदि दिल्ली कैपिटल्स अपना फॉर्म बरकरार रखते हुए मैच में जीत दर्ज करती है। तब वह 20 अंकों के साथ चेन्नई को पछाड़ते हुए पॉइंट्स टेबल पर टॉप में पहुंच जाएगी।
मैच विवरण:
टीम:- चेन्नई सुपरकिंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स
दिनांक और समय:- 4 अक्टूबर, शाम 7:30 (IST)
वेन्यू:- दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, यूएई
चेन्नई वर्सेज दिल्ली चोट अपडेट:
दोनों ही टीमों के सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं और खेमे में चोट को लेकर कोई चिंता नही है। हालांकि, दोनों ही फ्रेंचाइजी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। ऐसे में कुछ अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया जाना संभव है। साथ ही यह भी कि, अगले दौर यानि नॉकआउट राउंड के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।
पिच रिपोर्ट:
दुबई की पिच में आईपीएल-2021 के दूसरे चरण के दौरान काफी हाई स्कोरिंग मुकाबले देखे गए हैं। हालांकि, इसी मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ आखिरी मुकाबला लो-सकोरिंग था। इस प्रकार, इस समय किसी परिणाम की भविष्यवाणी करना मुश्किल है। हालांकि, पिच की वर्तमान स्थिति को देखकर यह कहा जा सकता है कि इस मैच में गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
मौसम:
क्रिकेट के लिहाज से बेहतरीन और सुहाना मौसम रहने की उम्मीद है।
इस मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन:
दिल्ली कैपिटल्स-
स्टीव स्मिथ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, अवेश खान
चेन्नई सुपर किंग्स-
रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड
चेन्नई सुपरकिंग्स वर्सेज दिल्ली कैपिटल्स ड्रीम 11 टीम फैंटसी टीम:
विकेटकीपर: ऋषभ पंत
बल्लेबाज: फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर
ऑलराउंडर: रवींद्र जडेजा (कप्तान), अक्षर पटेल, मोइन अली
गेंदबाज: अवेश खान, शार्दुल ठाकुर, एनरिक नॉर्टजे