CricketNews

विराट कोहली ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का सालो पूराना रिकॉर्ड

Share The Post

हैदराबाद में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 48 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली और पहले सूर्यकुमार यादव के साथ 62 गेंदों में 104 रनों की साझेदारी निभाई तो वहीं हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर विराट कोहली ने 32 गेंदों में 48 रनों साझेदारी निभाई।

आपको बता दें, भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के जल्दी आउट होने के बाद कोहली भारतीय पारी के पहले ओवर में ही बल्लेबाजी करने आ गए थे। कोहली ने अंत तक बल्लेबाजी की और इस दौरान उन्होंने तीन चौके और चार छक्के भी जमाए।

Advertisement

Image

विराट कोहली ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड

कोहली ने 63 रन बनाकर टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की और सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। आपको बता दें पहले स्थान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है।

Advertisement

कोहली ने नाम 525 पारियों में 53 की औसत से कुल 24078 बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 71 शतक और 125 अर्धशतक भी जमाए हैं।

राहुल द्रविड़ की बात करे तो उन्होंने 599 पारियों में 45 की औसत से 24064 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 48 शतक और 145 अर्धशतक बनाए थे।

Advertisement

मैच की बात करे तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए।

भारत की ओर से बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए।

Advertisement

मेहमान टीम के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हालांकि विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। उसके बाद अंत में हार्दिक पांड्या ने फीनिशर की भूमिका निभाते हुए टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button