
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 की शुरुआत 10 सितंबर को इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के साथ शुरू हुई। इस मैच को इंडिया लीजेंड्स ने 61 रन से अपने नाम कर लिया। इसके बाद वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स को 6 विकेट से हरा दिया। अभी तक सीरीज में कुल 5 मैच खेले जा चुके हैं।
इस साल सीरीज में दो और नयी टीमें इंग्लैंड लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स भी खेलती हुई दिखाई दे रही है।इस सीरीज में कुल 8 टीमें खेल रही है। अब यह यह देखना रोमांचक रहेगा कि कौन सी टीम खिताब को अपने नाम करने में कामयाब रहती हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सभी खिलाड़ियों की उम्र 40 से ज्यादा नहीं है। इस सीरीज में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी देखने को मिले हैं जो 35 साल से कम उम्र के है। इस सीरीज में तीन मौजूदा खिलाड़ी ऐसे है जिनकी उम्र भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली से कम है।
3. चतुरंगा डी सिल्वा
श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर चतुरंगा डी सिल्वा (Chaturanga de Silva) रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में श्रीलंका लीजेंड्स को रिप्रेजेंट कर रहे है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाफ 2-2 विकेट लिए थे। डी सिल्वा की उम्र 32 साल 240 दिन है।
उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और एक भी विकेट नहीं लिया है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 22 रन बनाये है। इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका को 7 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 94 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
2. अभिमन्यु मिथुन
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन (Abhimanyu Mithun) की उम्र 32 साल 323 दिन कीहैं। वो इंडिया लीजेंड्स का हिस्सा है। हालांकि उन्हें अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 5 मैच खेले है और 6.76 के इकॉनमी रेट के साथ 3 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे है।
मिथुन ने इसके अलावा भारत के लिए 4 मैच खेले है और 50.66 के औसत से 9 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। इसके अलावा उन्होंने 74 टी20 खेले है और 8.41 के इकॉनमी रेट की मदद से 69 विकेट हासिल किये है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 37 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।
1. अबुल हसन
बांग्लादेश लीजेंड्स के तेज गेंदबाज अबुल हसन (Abul Hasan) की उम्र अभी सिर्फ 30 साल 39 दिन के हैं। हसन रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में खेल रही सभी टीमों में सबसे युवा खिलाड़ी हैं। अबुल के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 5 मैच खेले है और 10.57 के खराब इकॉनमी रेट के साथ 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश को 7 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। हसन ने 3 टेस्ट मैच भी खेले है और 3 विकेट लिए है। उनके नाम टेस्ट में एक रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच में शतक जड़ा था। उन्होंने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 113 रन की शतकीय पारी खेली थी।
अबुल हसन के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 51 मैच खेले है और 9.30 के इकॉनमी रेट की मदद से 51 विकेट लेने में सफल रहे है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 28 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।