CricketFeature

2 विदेशी खिलाड़ी जिनकी पीएसएल 2023 में सैलरी उनकी आईपीएल सैलरी के 10% से कम है

Share The Post

आईपीएल और पीएसएल दो लीग हैं जो भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट सर्कल के संबंध में हमेशा चर्चा का विषय रहा हैं। जबकि कुछ पाकिस्तानी फैंस को लगता है कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बेहतर है, सच्चाई यह है कि ब्रांड वैल्यू और खिलाड़ियों के वेतन के मामले में आईपीएल, पीएसएल से बहुत आगे है।

दिसंबर के महीने में दोनों लीगों की अपनी-अपनी खिलाड़ियों की नीलामी और खिलाड़ियों का ड्राफ्ट था। इंडियन प्रीमियर लीग में अभी 10 टीमें हैं। उन्होंने नीलामी में 80 खिलाड़ियों को साइन करने के लिए 167 करोड़ रुपये खर्च किए। दूसरी ओर, दिसंबर में हुए ड्राफ्ट में भी कई खिलाड़ियों ने पीएसएल टीमों से कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए।

Advertisement

पीएसएल ड्राफ्ट में एक निश्चित वेतन प्रणाली है। स्पोर्ट्स पेआउट के अनुसार, पीएसएल में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले खिलाड़ियों का वेतन, जो कि डायमंड कैटेगरी है, USD 170,000 (लगभग INR 1.4 करोड़) है। बाबर आजम, शादाब खान, हैदर अली, मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज जैसे खिलाड़ी उस कैटेगरी में हैं।

आईपीएल और पीएसएल में कुछ कॉमन खिलाड़ी हैं। दिलचस्प बात यह है कि जहां तक ​​पाकिस्तान सुपर लीग में कमाई का सवाल है तो कुछ आईपीएल खिलाड़ियों के वेतन में भारी अंतर है। तो हम आपको दो ऐसे विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिनकी पाकिस्तान सुपर लीग में सैलरी उनके आईपीएल सैलरी के 10% से भी कम है।

Advertisement

1. राशिद खान

अफगानिस्तान के टी20 इंटरनेशनल कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते हैं। स्पोर्ट्स पेआउट के अनुसार, लीग में उनका वेतन 170,000 अमेरिकी डॉलर है, जो लगभग 1.4 करोड़ रुपये है। गुजरात टाइटन्स से उनका आईपीएल वेतन 15 करोड़ है।

राशिद के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 92 मैच खेले है और 6.38 के अच्छे इकॉनमी रेट की मदद से 112 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में सफलता पायी है। आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 24 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।

Advertisement

2. टिम डेविड

सिंगापुर में जन्मे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) का भी आईपीएल और पीएसएल भुगतान में भारी अंतर है। डेविड आईपीएल में मुंबई इंडियंस से 8.25 करोड़ रुपये कमाते हैं, जबकि लाहौर कलंदर्स से उनका पीएसएल अनुबंध 60,000 अमेरिकी डॉलर (49.54 लाख रुपये) का है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड के आईपीएल करियर की बात की जाए तो 9 मैच खेले है और 210.11 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 187 रन अपने नाम करने में कामयाब रहे है। आईपीएल में उनका हाईएस्ट स्कोर 46 रन है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button