Feature

9 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जो दूसरे देश के लिए भी खेले

Share The Post

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में होती है। जब वनडे विश्व कप जीतने की बात आती है तो ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम है। साथ ही, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय आईसीसी टी20 विश्व कप की मौजूदा चैंपियन है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं मिलने के कारण कुछ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अपने मूल राष्ट्र को छोड़ कर दूसरे देश के लिए खेलने चले गए।

ऐसे भी मौके आए हैं जब किसी दूसरे देश के खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का मौका मिला। ऐसे में इस आर्टिकल में हम यहां नौ ऐसे क्रिकेटरों के बारे में जानेंगे जिनोहोंने या तो अपना देश छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला या तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ने अपना देश छोड़कर किसी अन्य देश के लिए क्रिकेट खेला।

Advertisement

बिली मिडविन्टर

बिली मिडविन्टर ने 1877 से 1887 तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए आठ टेस्ट मैच खेले। उसके बाद उन्होंने साल 1881 से 1882 तक में इंग्लैंड के लिए चार टेस्ट भी खेले।

बिली मर्डोक

बिली मर्डोक ने साल 1877 से 1890 तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 18 टेस्ट में 896 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने आखिरी टेस्ट खेलने के दो साल बाद, मर्डोक ने इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट खेला।

Advertisement

जे जे फेरिस

बिली मर्डोक की तरह, जे जे फेरिस ने भी 1890 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला। 1892 में, वह एक टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम का प्रतिनिधित्व किया।

 सैमी वुड्स

सैमी वुड्स ने अपने करियर में छह टेस्ट मैच खेले, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लिए तीन-तीन मैच थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए उनकी तीन उपस्थिति 1888 में आई थी, जबकि इंग्लैंड के लिए तीन 1896 में उन्होंने तीन टेस्ट मैच खेले।

Advertisement

अल्बर्ट ट्रॉट

अल्बर्ट ट्रॉट ने वर्ष 1895 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए तीन टेस्ट खेले। चार साल बाद, उन्होंने इंग्लैंड के लिए भी कुछ टेस्ट खेले।

केप्लर वेसल्स

केपलर वेसल्स ने 1982 से 1985 तक 24 टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्व किया। इसके बाद साल 1992 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया।

Advertisement

ल्यूक रोंची

विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रोंची ने 2008 और 2009 में ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन टी20 खेले। इसके बाद साल 2013 में उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए खेलने का फैसला किया।

डिर्क नानेस

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डिर्क नानेस ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2009 में नीदरलैंड के लिए दो मैच खेले। बाद में उसी वर्ष, वह ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हो गए।

Advertisement

टिम डेविड

हाल ही में टिम डेविड ने ऑस्ट्रेलिया टीम को ज्वाइन किया है। वह 2019 और 2020 में सिंगापुर के लिए खेले और फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का फैसला किया

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button