CricketFeature

4 ऑस्ट्रेलियाई जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में लगाया है शतक

Share The Post

जब से इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल (International Cricket Council) ने सबसे छोटा प्रारूप पेश किया है, तब से क्रिकेट में एंटरटेनमेंट का लेवल काफी बढ़ गया है। क्रिकेट जगत ने बल्लेबाजों को इस खेल पर आसानी से हावी होते देखा है। पावरप्ले के ओवरों में गेंदबाजों को निशाना बनाने में बल्लेबाजों का पलड़ा भारी होता है।

यह उन्हें पारी को संभालने के मामले में अतिरिक्त उछाल देता है। इस प्रक्रिया में बल्लेबाज अपना काम करते हैं और शतक बनाते हैं। हालांकि सबसे छोटे प्रारूप में शतक बनाना इतना आसान नहीं है क्योंकि बल्लेबाजों को शॉट चयन के मामले में अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है अन्यथा उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने कई शानदार बल्लेबाज देखने को मिले हैं। हालांकि जो तेजी से रन बनाने के लिए जानें जाते हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाया है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको उन 4 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ा है।

1. ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) बड़ी हिटिंग करने के लिए जाने जाते हैं। वह अपने आक्रामक बल्लेबाजी से विपक्षी टीम की गेंदबाजी की लाइन & लेंथ बिगाड़ देते हैं। वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं। मैक्सवेल ने टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक लगाए है।

Advertisement

दाएं हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 98 मैच खेले है और 150.97 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2159 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 10 अर्धशतक भी देखने को मिले है। टी20 इंटरनेशनल में उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 145 रन है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7.46 के इकॉनमी रेट की मदद से 39 विकेट लिए है।

2. एरोन फिंच

एरोन फिंच (Aaron Finch) सीमित ओवरों की क्रिकेट में सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज जिन्होंने वनडे से संन्यास की घोषणा की, वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल कप्तान के रूप में उपलब्ध है। उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में दो शतक लगाए हैं।

Advertisement

दाएं हाथ के बल्लेबाज फिंच ने ऑस्ट्रेलिया को 103 टी20 इंटरनेशनल मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 142.53 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3120 रन अपने खाते में जोड़ने में सफल रहे है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 19 अर्धशतक दर्ज है। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 172 रन है।

3. डेविड वार्नर

इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि डेविड वार्नर (David Warner) इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज के नाम टी20 इंटरनेशनल में एक शतक दर्ज है।

Advertisement

वार्नर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 99 मैच खेले है और 141.31 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2894 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतक भी देखने को मिले है। टी20 इंटरनेशनल में उनका हाईएस्ट स्कोर 100 रन है।

4. शेन वॉटसन

शेन वॉटसन (Shane Watson) ने अपनी क्रिकेट जर्नी के दिनों में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पूर्व ऑलराउंडर ने टी20 इंटरनेशनल में एक शतक अपने नाम किया है।

Advertisement

दाएं हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर वॉटसन के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 58 मैच खेले है और 145.33 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1462 रन बनाये है। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 10 अर्धशतक भी लगाए है। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 124 रन है। गेंदबाजी करते हुए वॉटसन ने 7.66 के इकॉनमी रेट की मदद से 48 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button