News

इरफान पठान ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिए जानें पर तंज कसा

Share The Post

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिए जानें के बीसीसीआई के फैसले से खुश नहीं है। उन्होंने ट्वीट करते हुए बीसीसीआई को ताना मारा है।

बीसीसीआई ने बुधवार (6 जुलाई) को, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में 22 जुलाई से शुरू होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।

Advertisement

शिखर धवन को बनाया गया कप्तान

चयन समिति ने जहां अनुभवी भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया है, वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई ने कई नियमित खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है।

वहीं ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को वेस्टइंडीज सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा होंगे। इसके अलावा चयन समिति ने ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन और संजू सैमसन को भी चुना है।

Advertisement

गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भरेगी। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे और उसके बाद 5 टी20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलेगी।

रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक बार फिर दिया गया आराम

इस बीच, बीसीसीआई द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है।

Advertisement

रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिए जानें का बीसीसीआई का यह फैसला कई लोगों को पसंद नहीं आया। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने ट्वीट करते हुए कोहली और रोहित पर तंज कसा और लिखा: “आराम करते हुए कोई भी फॉर्म में वापस नहीं आता…”

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button