News

विराट कोहली के साथ अपने झगड़े को लेकर जॉनी बेयरस्टो ने कही ये बात

Share The Post

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच के तीसरे मैच के दौरान तीखी नोकझोंक देखने को मिली। पहली पारी में भारत ने 416 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो की 106 रन की पारी की मदद से 284 रन बना पाने में सफल हो सकी। बेयरस्टो को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आउट किया।

बेयरस्टो ने कीवी टीम के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 3 मैचों में 78.80 की औसत से 394 रन अपने नाम किये है। इस दौरान वो 2 शतक और एक अर्धशतक लगाने में कामयाब रही है। हालांकि भारतीय टीम के खिलाफ खिलाफ ऐसा नहीं था। भारतीय टीम के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ बेयरस्टो ने धीमी शुरुआत की। उन्होंने पहली 61 गेंदों में सिर्फ 13 रन बनाए थे। हालांकि इसके बाद भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ उनकी तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

Advertisement

इसके बाद बेयरस्टो ने भारतीय गेंदबाजों की पिटाई करनी शुरू कर दी। उन्होंने सिर्फ 119 गेंदों में 106 रन की शतकीय पारी खेली। हालांकि इस शानदार पारी के बाद भी इंग्लैंड भारत के स्कोर से 132 रन से पिछड़ गया।

भारत के खिलाफ खेलना हमेशा कठिन होता है: जॉनी बेयरस्टो

इस बीच, बेयरस्टो ने मैदान पर झगड़े के बाद कोहली के साथ अपने संबंधों के बारे में मीडिया से बात की। बेयरस्टो ने कहा कि दोनों के बीच कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें पिछले 10 सालों से उनके साथ खेलने का मौका मिला है। उन्हें पूरा यकीन है कि वह और कोहली रात में डिनर करेंगे।

Advertisement

बेयरस्टो ने कहा, “सचमच हमारे बीच कुछ नहीं हुआ। हम दस साल तक एक-दूसरे के खिलाफ खेलने के लिए भाग्यशाली रहे हैं। इसलिए, मुझे पूरा विश्वास कि हम रात का खाना खा पाएंगे। इसके बारे में चिंता मत करो।”

इस मैच में भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 125 रन बना लिए है और उनकी लीड 257 रन की हो गयी है। चेतेश्वर पुजारा 50 रन बनाकर और ऋषभ पंत 30 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button