पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने विराट कोहली के शतक ना लगा पाने को लेकर दिया बड़ा बयान

विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले काफी समय से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। विराट कोहली को शतक लगाए हुए 2 साल से ज्यादा का समय बीत गया है। अब उनके शतक नहीं बना पाने पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
कोहली ने आखिरी शतक नवंबर 2019 में लगाया था और तब से लेकर अब तक कोहली को आईपीएल सहित सभी प्रारूपों में 100 से ज्यादा पारियों में शतक लगाए हुए 31 महीने से ऊपर का समय हो गया है।
कोहली के अहंकार और गर्व ने खुद को चोट पहुंचाई- मिस्बाह उल हक
आईसीए स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल पर मिस्बाह ने कहा, “विराट कोहली बाहर की गेंदों को खेलने की कोशिश करने के चक्कर में कई बार अपना विकेट खो चुके हैं। हम तकनीकी इशू का पता लगा सकते हैं, लेकिन वह ऐसा क्यों कर रहे हैं इसके पीछे की वजह मेंटल प्रॉब्लम्स हैं।”
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, “वह गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश कर रहा है क्योंकि उनमें अहंकार और गर्व की भावना है। हालांकि कहीं न कहीं इस चीज से उनका ही नुकसान हो रहा है। वो ज्यादा से ज्यादा खेल रहे है और इस वजह से उन पर दबाव बढ़ रहा है।”
वहीं दूसरी तरफ भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ कोहली के दो साल से ज्यादा के समय तक शतक ना लगा पाने से चिंतित नहीं हैं। इसके बजाय, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने जोर देकर कहा कि अगर कोहली 50 और 60 में भी मैच जिताने वाली पारियां बना रहे हैं, तो वह खुश हैं।
द्रविड़ ने बताया, “एक खिलाड़ी के तौर पर आप ऐसे दौर से गुजरते हैं। मेरा मानना है कि विराट के मामले में यह प्रेरणा या इच्छा की कमी से नहीं हुआ है। यह तीन अंक हासिल करने के बारे में नहीं है, यहां तक कि एक मुश्किल पिच पर 70 रन भी तारीफ के काबिल है। केपटाउन में, (79) वो शतक नहीं बना पाए लेकिन यह एक अच्छा स्कोर था।”
हेड कोच ने बताया, “उन्होंने अपने जो स्टैंडर्ड तय कर रखें हैं, उनके मुताबिक लोग शतकों को ही सफलता के रूप में देखना पसंद करते हैं लेकिन एक कोच के नजरिए से देखें तो हम बल्ले से उनका योगदान चाहते हैं, चाहे वह 50 का हो या 60 का हो।”