चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को एक रोमांचक मैच में 3 विकेट से हरा दिया। इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 155 रन का स्कोर खड़ा किया था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया। चेन्नई को अंतिम 4 गेंदों पर जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर महेंद्र सिंह धोनी खड़े हुए थे। उन्होंने अपने ही अंदाज में खेलते हुए टीम को बेहतरीन जीत दिला दी। इस मैच में धोनी ने 13 गेंद में 3 चौको और 1 छक्के की मदद से नाबाद 28 रन की पारी खेली।
धोनी ने शानदार अंदाज में मैच फिनिश किया- आनंद महिंद्रा
धोनी की इस पारी की तारीफ हर जगह की जा जा रही है। अब इस लिस्ट में भारत के इंडस्ट्रियलिस्ट आनंद महिंद्रा का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए धोनी की इस पारी की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं खुशी के साथ यह कह सकता हूं कि हमारे महिंद्रा में माही नाम के लेटर हुए हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार फिनिश करके दिखाई है।”
Well, all I can say is that I’m glad we have the letters MAHI in Mahi-ndra! 💪🏽😃 #MSDhoni Awesome finish. https://t.co/FNv6u89zRA
Advertisement— anand mahindra (@anandmahindra) April 21, 2022
धोनी के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 227 मैच खेले है और 135.73 के स्ट्राइक रेट की मदद से 4866 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो टीम ने रवींद्र जडेजा की कप्तानी में अभी तक 7 मैच खेले है जिनमें से टीम को 2 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई अब अपना अगला मैच 25 अप्रैल को मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम से वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी। पंजाब की बात करें तो उन्होंने अभी तक इस सीजन में 7 मैच खेले है जिनमें से टीम को 3 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है।