इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां संस्करण अब उस स्थिति में पहुंच गया है, जहाँ टीमें अपना दूसरा मैच खेल रहीं हैं। इस सीजन के छठवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने सामने है। आज के इस लेख में, हम एक नजर डालेंगे, हर्षल पटेल की धारधार गेंदबाजी से प्रभावित होकर फैंस ने कैसी प्रतिक्रिया दी है।
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आरसीबी और केकेआर के बीच चल रहे इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेते हुए कोलकाता को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था।
चूंकि, कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। जबकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी पंजाब किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। इसलिए, यह माना जा रहा था कि मैच में कोलकाता का पलड़ा भारी रहेगा लेकिन,ऐसा नहीं हुआ।
कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी हुई फ्लॉफ
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत काफी खराब रही और उनके दोनों ओपनर वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे क्रमशः 10 और 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद, बल्लेबाजी करने आए कप्तान श्रेयस अय्यर जो लंबे समय से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं वह आज कुछ खास नहीं कर सके और महज 13 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद, केकेआर की उम्मीदें नीतीश राणा और सुनील नारायण से थीं। लेकिन, ये दोनों बल्लेबाज भी रन गति बढ़ाने की कोशिश करते हुए अपना विकेट खो बैठे। राणा ने 10 वहीं, नारायण के बल्ले से महज 12 रन निकले।
इन विकेट्स के पतन होने के बाद, सैम बिलिंग्स बल्लेबाजी करने आए लेकिन वह 14 रन बनाकर आउट हुए। विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन बिना खाता खोले आउट हुए। हालांकि, इसके बाद आंद्रे रसेल ने जरूर अच्छे हाथ दिखाए लेकिन वह भी बड़े शॉट्स खेलने के प्रयास में 25 रन बनाकर आउट हो गए। टिम साउदी ने 1, उमेश यादव ने 18 रन बनाकर आउट हुए जबकि वरुण चक्रवर्ती 10 रन बनाकर आउट हुए। कुल मिलाकर केकेआर ने आरसीबी के सामने 129 रनों का लक्ष्य रखा है।
हर्षल पटेल ने की अविश्वसनीय गेंदबाजी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से मोहम्मद सिराज को 1, आकाश दीप को 3, वानिन्दू हसरंगा को 4 और हर्षल पटेल को 2 सफलताएं प्राप्त हुईं हैं। चूंकि, हर्षल पटेल ने 4 ओवर में महज 11 रन देकर 2 महत्वपूर्ण सफलताएं अर्जित की हैं। इसलिए, फैंस उनके प्रदर्शन से बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इसलिए, फैंस ने ट्वीट करते हुए उन्हें आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ डेथ ओवर स्पेसलिस्ट बताया है। आइये देखें, फैंस ने ट्विटर पर क्या प्रतिक्रिया दी है:::
हर्षल पटेल वापसी कर रहा है
वेरिएशन के अलावा उसका आत्म विश्वास है जिसके कारण वह प्रेशर की स्थिति में भी अच्छा परफॉर्म रहा हैAdvertisement— punit2582sharma (@punit2582foreve) March 30, 2022
मो० सिराज के बाद आईपीएल की एक पारी में 2 मेडन ओवर फेंकने वाले हर्षल पटेल इतिहास के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं हर्षल द पर्पल पटेल लाजवाब स्पेल !!♥️🔥#KKRvsRCB#Rcbwinner pic.twitter.com/imDMCvYZgZ
— Shekh Harish (@shekh_harish) March 30, 2022
Advertisement
https://twitter.com/anpadh00/status/1509197810456879104?t=6F0_i_XxbSWKyYJBSqh2NA&s=19
@KKRiders को तो पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया @RCBTweets ने। हर्षल पटेल, हसारंगा, आकाशदीप लाजवाब गेंदबाजी। #RCBvKKR
— Anjani Tiwari (@AnjaniT54028198) March 30, 2022
Advertisement
हर्षल पटेल ने काम किया है, आंद्रे रसेल का विशाल विकेट लिया। हर्षल द्वारा उत्कृष्ट।
Advertisement— DHARMENDRA PATEL 🇮🇳 (@dharmendra17dc) March 30, 2022
एक और बापू ने आग लगा दी है, हर्षल पटेल।
सर जडेजा के सीख के बाद उभर के आया है हर्षल पटेल। #RCBvKKRAdvertisement— भकुआईल पांडा🐼 (@ceeeed07) March 30, 2022
हर्षल पटेल भाई प्रसाद कहा से लेकर खाया है बड़ी गजब की बोलिंग हो गयी है#KKRvsRCB
— punit2582sharma (@punit2582foreve) March 30, 2022
Advertisement
हर्षल द पर्पल पटेल ♥️🔥🔥#KKRvsRCB
Advertisement— KOHLIAN (@iam_kohlian) March 30, 2022
RCB has given one of the best death bowler to IPL. HARSHAL PATEL 🔥
Advertisement— Gaurav Chavan (@ChavanGaurav18) March 30, 2022
Magical spell from Harshal Patel.#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #RCBvKKR pic.twitter.com/bcjnIEB6BI
— Rajat Sharma (@Sharma911Rajat) March 30, 2022
Advertisement