Feature

5 खिलाड़ी जिन्होंने वनडे में 75 गेंद से भी कम में सबसे ज्यादा बार तेज शतक बनाये हैं

Share The Post

वनडे में 75 से भी कम गेंद में शतक बनाना आपकी तेज बल्लेबाजी की काबिलियत को दर्शाता है कि आप ने अपनी पारी में किस तरह से दबदबा बनाया हुआ था। इस प्रारूप में पहले बल्लेबाज ज्यादा जोखिम उठाने से डरते थे लेकिन जब से टी20 प्रारूप आया तब से इस प्रारूप में भी बल्लेबाजों के द्वारा रचनात्मक तथा जोखिम भरे शॉट देखने को मिलते हैं। वनडे प्रारूप क्रिकेट का दूसरा सबसे पुराना फॉर्मेट है और इस प्रारुप में भी समय के साथ-साथ कई नियम बदले गए और कुछ नियमों को ऐसा रखा गया, जिससे बल्लेबाजों को ज्यादा फायदा हो।

यह भी पढ़ें: टी20 विश्वकप इतिहास के टॉप 4 गेंदबाजी प्रदर्शन

Advertisement

वनडे में शतक बनाने के लिए आपको अपनी पारी को काफी सोच-समझ के बढ़ाना होता है। कई बल्लेबाज ज्यादा जल्दबाजी नहीं करते और अपना समय लेकर बड़ी पारी खेलते हैं लेकिन कुछ बल्लेबाज तेज अंदाज में बल्लेबाज करते हुए 75 गेंद भी कम से शतक जड़ देते है और यह कारनामा कई बल्लेबाजों ने किया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं।

5 खिलाड़ी जिन्होंने वनडे में 75 गेंद से भी कम में सबसे ज्यादा बार तेज शतक बनाये हैं

#5 शाहिद अफरीदी : 4 शतक

पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को उनके विस्फोटक बल्लेबाजी अंदाज के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। अफरीदी पहली ही गेंद से बड़े हिट लगाने के लिए मशहूर हैं। अफरीदी ने वनडे में कई बार ऐसी तेज पारियां खेली, जो दर्शकों को पहले देखने को नहीं मिली थीं। अफरीदी के नाम वनडे इंटरनेशनल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी है। अपने वनडे करियर में उन्होंने 124 के सर्वाधिक स्कोर के साथ 6 शतक लगाए। इन 6 शतकों में से 4 शतक 75 गेंदों से कम में लगे।

Advertisement

#4 सनथ जयसूर्या : 5 शतक

श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज सनथ जयसूर्या भी अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। जयसूर्या किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के सामने विस्फोटक बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते थे और उन्होंने कई बार इसका नमूना भी पेश किया है। इस बल्लेबाज ने टी20 के आगमन के पहले ही अपनी बल्लेबाजी के दौरान खूब बड़े हिट लगाए थे।

सनथ ने एकदिवसीय क्रिकेट में 13430 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने 28 शतक जड़े हैं। इन 28 में से जयसूर्या ने 5 शतक 75 गेंदों से कम में हैं। उन्होंने ये शतक नीदरलैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, भारत और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ बनाए।

Advertisement

#3 वीरेंदर सहवाग : 6 शतक

भारत के पूर्व आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग भी जयसूर्या की तरह ही अपने आक्रामक बल्लेबाजी अंदाज के लिए मशहूर थे। उन्होंने भारत को वनडे में बहुत बार ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई है और इसका अंदाजा इसी बात से चलता है कि उन्हें कई बार पहली ही गेंद में चौका मारते हुए देखा गया था। सहवाग के पास शतक लगाने की भी कला थी और उनके ज्यादातर शतक कम ही गेंदों पर आते थे। सहवाग के वनडे करियर के 15 शतकों में से 6 शतक 75 से भी कम गेंदों में आये हैं।

 

Advertisement

#2 जोस बटलर ने भी वनडे में 75 गेंद से कम में कई बार शतक लगाए हैं : 7 शतक

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को मौजूदा समय में वनडे के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है। बटलर जब अपनी लय में होते हैं तो उनके बल्ले से काफी मात्रा में बड़े शॉट देखने को मिलते हैं। बटलर ने अपने वनडे करियर में 9 शतक लगाए हैं। इन 9 में से 7 शतक उन्होंने 75 गेंदों से कम में बनाए हैं। उन्होंने ये शतक पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाए। इन शतकों में सर्वाधिक स्कोर 60 गेंदों में 150 रन है। उन्होंने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा किया था।

#1 एबी डिविलियर्स : 9 शतक

साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को विश्व के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। यह बल्लेबाज किसी भी परिस्थिति में अपने अंदाज से खेलने के लिए जाना जाता है और किसी भी गेंदबाज के खिलाफ अपने रचनात्मक शॉट खेल सकता है।

Advertisement

डिविलियर्स ने 2018 में संन्यास ले लिया था लेकिन उन्होंने उससे पहले अपने करियर में कई लाजवाब पारियां खेली थी। एबी डिविलियर्स ने 75 गेंदों से भी कम में 9 वनडे शतक लगाए हैं। इन शतकों में उनका सर्वोच्च स्कोर 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 52 गेंदों में 162* था। इस पारी में उन्होंने 8 छक्के और 17 चौके लगाए।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Utkarsh Mishra

Utkarsh Mishra is a professional content writer in sports domain and currently works as the Editor in Chief of Cricket Ki Baat.

Related Articles

Back to top button