IPL 2021 : मैच 18 अप्रैल 24, राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR) मैच प्रीव्यू, जानिए कब और कहां खेला जाएगा मैच, टीमों की तुलना, सीधा प्रसारण, पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग XI , Dream 11 फैंटसी टीम
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। RR vs KKR के बीच यह मुकाबला कल शाम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले मैच में आरसीबी के हाथों एकतरफा हार मिली। वहीं केकेआर की टीम भी अपने पिछले तीनों मुकाबले हार कर जीत की तलाश में होगी। दोनों ही टीमों ने इस सीजन अभी तक एक-एक मुकाबला ही जीता है। ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर वापस से लय में आने की होगी।
यह भी पढ़ें : 4 खिलाड़ी जो इस साल आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दावेदार हैं
टीमों की वर्तमान स्थिति : (RR vs KKR)
राजस्थान रॉयल्स (RR)
राजस्थान रॉयल्स के कई प्रमुख खिलाड़ियों के ना होने से टीम को उनकी काफी कमी खल रही। उनके पास बदलाव के लिए ज्यादा विकल्प नहीं हैं। हालांकि ओपनर मनन वोहरा की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है। वोहरा अभी तक एक भी मैच में अच्छा नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा उनादकट को एक बार फिर मौका मिल सकता है। इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी नहीं तो इसका खामियाजा उनकी टीम को भुगतना होगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
सीजन के पहले मैच में अच्छा करने के बाद केकेआर को लगातार तीन हार मिली हैं। नितीश राणा और राहुल त्रिपाठी ने जरूर कुछ अच्छी पारियां खेली लेकिन गिल और कप्तान मोर्गन बल्ले के साथ फ्लॉप साबित हुए हैं। हालांकि पिछले मैच में दिनेश कार्तिक और रसेल के लय में आने से टीम को जरूर कुछ राहत मिली होगी। हालांकि टीम में बदलाव की उम्मीद कम ही है।
RR vs KKR मैच डिटेल्स
तारीख: 24 अप्रैल, 2021
समय: शाम 07:30 बजे
स्थान: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
पिच रिपोर्ट
वानखेड़े की पिच इस सीजन बल्लेबाजों के लिए भरपूर मददगार साबित हो रही है। हालांकि पिच में स्विंग गेंदबाजों को शुरूआती ओवरों में थोड़ी मदद जरूर मिलती। टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करने ज्यादा अच्छा विकल्प है।
RR vs KKR के बीच मुकाबला कहां देखें ?
दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला IPL मुकाबला स्टार नेटवर्क पर प्रसारित होगा। इसके अलावा आप Disney+ Hotstar के माध्यम से भी आप लाइव मैच की स्ट्रीमिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स (RR) की संभावित प्लेइंग XI
संजू सैमसन (c & wk), जोस बटलर, मनन वोहरा / यशस्वी जायसवाल , डेविड मिलर, शिवम दुबे, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल / जयदेव उनादकट, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, चेतन सकारिया
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की संभावित प्लेइंग XI
शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, आंद्रे रसेल, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (wk), सुनील नारेन, पैट कमिंस, कमलेश नगरकोटी , वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा