Stats

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप : टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

Share The Post

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का अब सभी को इंतजार है जो भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से इंग्लैंड में खेला जाएगा। यह एक ऐसा टूर्नामेंट था जिसमें टॉप की 9 टेस्ट टीमें 2 साल तक आपस में भिड़ी और अब अंत में भारत और न्यूजीलैंड इसकी शीर्ष दो टीमें रह गई हैं। इन दोनो के बीच होने वाला फाइनल फैंस को उनकी सीट से नहीं उठने पर मजबूर कर देगा।

न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान का 2-0 से सफाया करने के बाद इंग्लैंड में होने वाले फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली थी। वहीं दूसरी ओर भारत ने घरेलू श्रृंखला में इंग्लैंड को हाल ही में 3-1 से हराकर प्वाइंट्स टेबल में 520 अंको के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था।

Advertisement

इस पूरी चैंपियनशिप के दौरान भारत ने 6 श्रृंखला खेली जिसमें उसे 12 मैचों में जीत एवं 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा। वही न्यूजीलैंड ने 5 श्रृंखला खेली जिसमें उसे 7 मैचों में जीत और चार में हार मिली।

पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमने बेहतरीन गेंदबाजी के प्रदर्शन देखें लेकिन आज हम बात करेंगे उन पांच गेंदबाजों के बारे में जिनके नाम अभी तक आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट है :

Advertisement

5. टिम साउदी : 51 विकेट

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें स्थान पर हैं। साउदी ने 10 मैचों में 51 विकेट झटके हैं।

उन्होंने तीन पारियों में 5 या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं। उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन भारत के खिलाफ हुए टेस्ट में आया जहां उन्होंने 110 रन देकर 9 विकेट लिए।

Advertisement

4. नाथन लायन : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 56 विकेट

ऑस्ट्रेलियन स्पिनर नाथन लायन इस सूची में चौथे स्थान पर आते हैं। दाएं हाथ के इस ऑफ स्पिनर ने 27 पारियों में 56 विकेट झटके हैं। उन्होंने 4 बार पारी में 5 विकेट और एक बारी मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया है।

Advertisement

उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए 2020 के तीसरे टेस्ट मैच में आया जहां उन्होंने 10 विकेट लेकर इस टूर्नामेंट का अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया।

3. रविचंद्रन अश्विन : 67 विकेट

आर अश्विन 24 पारियों में 67 विकेट लेकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन इस टूर्नामेंट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, और उन्होंने अभी तक 524 से ज्यादा ओवर इस टूर्नामेंट में डाले हैं।

Advertisement

अश्विन के नाम चार 5 विकेट हॉल भी है। उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 9/207 का जो हाल ही में हुई इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में आया। अश्विन को इस सूची में सबसे ऊपर आने के लिए मात्र 4 विकेट की दरकार है जो हम आशा करते हैं कि उन्हें फाइनल मुकाबले में अवश्य मिलेंगे।

2. स्टुअर्ट ब्रॉड : 69 विकेट

इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। ब्रॉड ने अभी तक 32 पारियों में 69 विकेट लेकर यह स्थान हासिल किया है। वह इस टूर्नामेंट में लगभग 500 ओवर फेंक चुके हैं।

Advertisement

ब्रॉड के नाम 2 पांच विकेट हॉल है और एक बार वह मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मैनचेस्टर के तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 67 रन देकर 10 विकेट लिए थे।

1. पैट कमिंस : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 70 विकेट

इस सूची के शीर्ष में काबिज हैं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस जिन्होंने अभी तक 28 पारियों में 70 विकेट चटकाकर बल्लेबाजों की नींदे उड़ा दी हैं। 555 ओवरों से ज्यादा गेंदबाजी करने वाले पैट कमिंस के नाम एक 5 विकेट हॉल भी हैं।

Advertisement

उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन 7/69 का है जो 2020 में भारत के खिलाफ हुए एडिलेड के पहले टेस्ट मैच में आया था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान उनके बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ही वह गेंदबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर 1 पर मौजूद है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button