FeatureIPL

वो 4 भारतीय खिलाड़ी जो पिछले एक साल में रह चुके हैं टीम इंडिया का हिस्सा, लेकिन आईपीएल 2022 में रहे अनसोल्ड

Share The Post

आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के साथ शुरू हो रही है। इस लीग में कई युवा भारतीय खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जो भारतीय टीम को रिप्रेजेंट कर चुके है लेकिन उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा है।

तो आज हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो पिछले एक साल में भारत को रिप्रेजेंट कर चुके हैं लेकिन फिर भी इन खिलाड़ियों को आईपीएल 2022 में खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।

Advertisement

1) संदीप वारियर- टी20 इंटरनेशनल

तमिलनाडु के तेज गेंदबाज संदीप वारियर उन खिलाड़ियों में शामिल है जिन्होंने पिछले साल भारतीय टीम को रिप्रेजेंट किया था फिर भी आईपीएल 2022 में अनसोल्ड रहे। वॉरियर ने जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। इस मैच में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था। वारियर उसके बाद से भारत के लिए नहीं खेल पाए है।

उन्हें इस साल आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है। वारियर तमिलनाडु के लिए घेरलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए है तो हो सकता है इसी वजह से वो अनसोल्ड रहे हो। आईपीएल में वो 2019 से लेकर 2021 तक वो कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने 5 मैच खेले और 7.88 के इकॉनमी रेट से मात्र 2 विकेट ही ले पाए थे।

Advertisement

2) हनुमा विहारी- टेस्ट

हनुमा विहारी टेस्ट में भारत के लिए नंबर 3 पर खेलने वाले नए बल्लेबाज हैं। वो हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में भारत के लिए नंबर 3 पर खेलते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि सीमित ओवरों की घरेलू प्रतियोगिताओं में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। इसके बावजूद वो आईपीएल में ज्यादा नहीं खेले है। विहारी ने आईपीएल में 24 मैच खेले है और मात्र 284 रन ही अपने खाते में जोड़े है।

विहारी के पास ऐसी स्किल्स है अगर उन्हें टी20 क्रिकेट में टॉप आर्डर में खिलाया जाये तो उसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा वो गेंद से भी अपना योगदान दे सकते है। इतने टैलेंटेड खिलाड़ी को किसी ने नहीं खरीदा ये हैरानी वाली बात है। हनुमा विहारी को ढाका प्रीमियर लीग के लिए साइन कर लिया गया। है

Advertisement

3) चेतेश्वर पुजारा- टेस्ट

हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा को खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर का रास्ता दिखा गया था। हालांकि पिछले कई सालों से भारतीय टीम का हिस्सा थे।

पुजारा पिछले आईपीएल सीजन में खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें उनके बेस प्राइस पर खरीद लिया था लेकिन एक भी मैच उन्हें नहीं खिलाया था। पुजारा इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे है और इसी वजह से आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में वो अनसोल्ड रहे। चेतेश्वर पुजारा आगामी काउंटी सीजन में खेलते हुए दिखाई देने वाले है।

Advertisement

4) इशांत शर्मा- टेस्ट

इशांत शर्मा भी उन खिलाड़ियों में शामिल है जो हाल ही में जो हाल ही में भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन फिर भी आईपीएल 2022 के लिए अनसोल्ड रहे। यह तेज गेंदबाज आखिरी बार नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में खेलता हुआ दिखाई दिया था। उन्हें हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

वह आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे चोट के चलते वो सिर्फ 3 मैच ही खेल पाए थे। वह एक अनुभवी क्रिकेटर हैं और पारी की शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी कर सकते है। इस वजह से उम्मीद की जा रही थी की आईपीएल 2022 में उन्हें खरीदने में कुछ टीमें दिलचस्पी लेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button