आईपीएल में CSK द्वारा खरीदे गए टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी
CSK बिना किसी संदेह के आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है। इस वर्ष का ऑक्शन उनके लिए सफल रहा क्योंकि वह जो खिलाड़ी खरीदना चाहते थे, वे उन्हें आसानी से मिल गए। CSK ने इस वर्ष महंगे बिके खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को खरीदने की काफी कोशिश की। अंत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें 14.25 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम में ले लिया।
इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने इस नीलामी में दो अन्य महंगे खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगाई और काफी पैसा खर्च करके उन्हें अपनी टीम में जोड़ लिया। CSK की रणनीति साफ रहती है, वह आईपीएल नीलामी से पहले कुछ ही खिलाड़ियों का नाम अपनी सूची में लिखते हैं। फिर वे उन्ही खिलाड़ियों के लिए अपनी पूरी धनराशि खर्च कर देते हैं भले ही वह महंगे क्यों न हो। वह हमेशा से ही यह करते आए हैं और इससे उन्हें अपनी टीम में कुछ अच्छे खिलाड़ी भी मिले हैं।
आइये आईपीएल के इतिहास में CSK द्वारा खरीदे 5 सबसे महंगे खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं।
5. मोईन अली को CSK ने 7 करोड़ में खरीदा
LION ALERT! 🦁
Moeen is ours and that's the #ValimaiUpdate!#WhistlePodu #Yellove #SuperAuction 💛🦁Advertisement— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) February 18, 2021
जैसा कि आपको पहले बताया इस वर्ष के नीलामी में सीएसके की पहली पसंद ग्लेन मैक्सवेल थे। पर एक बार जब वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में चले गए तो उनका अगला विकल्प हाल में ही अच्छा प्रदर्शन करने वाले मोईन अली थे। चेन्नई ने मोईन अली पर भारी बोली लगाना शुरू कर दिया और अंत में वे उन्हें 7 करोड़ में खरीदने में कामयाब रहे।
सीएसके के पास केवल एक विदेशी खिलाड़ी स्लॉट था और वह एक ऐसे बल्लेबाज की तलाश कर रहे थे जो ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने में भी सक्षम हो। मोईन अली एक बेहतरीन विकल्प थे क्योंकि वह बढ़िया गेंदबाजी के साथ-साथ अंत के ओवरों में बड़े शॉट खेलने का भी माद्दा रखते हैं। उनकी ऑल राउंड छमता उन्हें T20 क्रिकेट के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी बनाती है।
4. एंड्रयू फ्लिंटॉफ को मिले थे 7.6 करोड़
2009 की आईपीएल नीलामी में एंड्रयू फ्लिंटॉफ एक बड़ा नाम थे। सभी फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में जोड़ने की भरपूर कोशिश में लगी थीं क्योंकि वह एक बेहतरीन तेज गेंदबाज थे जो मिडिल ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाजी करना भी जानते थे ।
ज्यादातर टीमों ने फ्लिंटॉफ के लिए बोली लगाई लेकिन अंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 7.6 करोड़ में खरीद लिया था।
लेकिन इससे चेन्नई सुपर किंग्स का कोई फायदा नहीं हुआ। उन्हें सिर्फ तीन मैचों में ही खेलने का मौका मिला और उसमें भी वह खास प्रभावित नहीं कर पाए।
3. केदार जाधव थे CSK के आईपीएल 2018 के सबसे महंगे खिलाड़ी : 7.8 करोड़
2018 के आईपीएल मेगा नीलामी में, सीएसके ऐसे बल्लेबाज की तलाश में था जो मिडिल ऑर्डर में आकर पारी को संभाल सके और तेज गति से रन भी बना सके। वह केदार जाधव के लिए बोली लगाते गए क्योंकि उन्होंने एमएस धोनी के साथ काफी वनडे इंटरनेशनल और टी-20 मुकाबले खेल रखे थे जहां उनका प्रदर्शन बढ़िया रहा था। सीएसके ने केदार जाधव को 7.8 करोड़ की धनराशि में खरीदा था।
परंतु जाधव का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा और उन्हें इस साल नीलामी से पहले रिलीज़ करना पड़ा। बिना किसी प्रदर्शन CSK उन पर इतनी बड़ी धनराशि दोबारा नहीं खर्च कर सकता था।
2. रविंद्र जडेजा पर CSK ने खर्च किये थे 9.2 करोड़
2012 संस्करण की नीलामी में जो कि एक मिनी ऑक्शन था, टीमों के पास ज्यादा धनराशि मौजूद नहीं थी क्योंकि ज्यादातर खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजी ने रिटेन कर रखा था। रविंद्र जडेजा उस वक्त एक ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें हर टीम अपने साथ जोड़ना चाहती थी। डेक्कन चार्जर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नीलामी की जंग में अंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मार ली।
चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा को 9.2 करोड़ खर्च करके अपनी टीम में जोड़ लिया। यह एक बेहतरीन निर्णय साबित हुआ क्योंकि तब से लेकर अभी तक रविंद्र जडेजा सीएसके का अहम हिस्सा हैं। वह अकेले दम पर अपनी टीम को कई मैच जिताते आए हैं।
1. कृष्णप्पा गौतम – 9.25 करोड़ में आईपीएल में अबतक CSK के सबसे महंगे खिलाड़ी
LION ALERT! 🦁
Krishnappa
Gowtham
Firing soon in #Yellove!#KGF #WhistlePodu #Yellove #SuperAuction 💛🦁Advertisement— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) February 18, 2021
हरभजन सिंह के जाने के बाद सीएसके एक ऑफ स्पिनर की खोज में थी। ऐसे में उनकी सूची में सबसे पहला नाम कृष्णप्पा गौतम का था जो कि काफी डिमांड में भी थे। सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच उनको लेने के लिए एक कड़ा मुकाबला देखने को मिला लेकिन अंत में सनराइजर्स पीछे हट गई क्योंकि उनके पास ज्यादा धनराशि उपलब्ध नहीं थी।
चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ खर्च कर के कर्नाटक के इस ऑलराउंडर को अपनी टीम में जोड़ा। गौतम आईपीएल के इतिहास में चेन्नई के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं। इसके साथ ही साथ गौतम आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बन गए।