Stats

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Share The Post

भारत में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। प्रतिभावान खिलाड़ियों के हुनर को सामने लाने के लिए बीसीसीआई ने वर्ष 2008 में IPL का आगाज़ किया था। आईपीएल से सबसे ज्यादा फायदा भारतीय क्रिकेट को ही हुआ है। IPL में दुनियां के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच शतक और अर्धशतक लगाने से जो आत्मविश्वास मिलता है वह युवा खिलाड़ियो को बड़े मंच पर अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करता है।

आईपीएल के 12 सालों के इतिहास में कई खिलाड़ियों ने अपनी फ़्रेंचाइज़ी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, आर अश्विन, ईशान किशन, ऋषभ पन्त, श्रेयस अय्यर जसप्रीत बुमराह जैसे कई अच्छे खिलाड़ी आईपीएल की ही देन हैं।

Advertisement

एक बात जो हर कोई मानता है वह यह है कि इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है। पिछले 12 सालों दौरान कई बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बैटिंग से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। इस दौरान कई शतक भी लगे हैं।

टी20 क्रिकेट में शतक लगाना कभी भी आसान नही होता है। यह अपने आप मे बड़ी बात होती है। हर बल्लेबाज का सपना होता कि वे T20 क्रिकेट में शतक लगा सके। हालांकि कुछ बल्लेबाज ऐसे होते हैं जो आराम से टी20 में भी कई शतक लगाने में सफल रहते हैं।

Advertisement

तो आइए नजर डालते हैं IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों पर:

5. एबी डिविलियर्स भी है IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों में शामिल

विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) मिस्टर 360 के नाम से भी जाना जाते हैं। मैदान के चारो ओर शॉट लगाने में एबी को महारथ हासिल है। आईपीएल (IPL) में 142 पारियों में 151.23 के शानदार स्ट्राइक रेट से डिविलियर्स ने कुल 4395 रन अपने नाम किये हैं।

Advertisement

आरसीबी (RCB) के लिए खेलते हुए इस दक्षिण अफ्रिकी दिग्गज़ बल्लेबाज ने 3 शतक लगाए हैं। आईपीएल में उनका सर्वोच्च स्कोर 133* रन है।

4. शेन वॉट्सन IPL फाइनल में भी ठोक चुके हैं शतक

ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर शेन वॉट्सन आईपीएल में CSK और राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल (IPL) में खेले 134 मैचों की 130 पारियों में 31.08 के शानदार औसत तथा 139.53 के दमदार स्ट्राइक रेट से उन्होंने 3575 रन बनाए हैं।

Advertisement

इस दौरान इनके बल्ले से 4 शतक  भी निकले हैं। इनका सर्वोत्तम स्कोर आईपीएल 2018 के फाइनल मुकाबले में हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बनाये गए नाबाद 117 रन हैं।

3. डेविड वॉर्नर रहे हैं खासे सफल आईपीएल खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलियाई मूल के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर आईपीएल (IPL) का सबसे सफल विदेशी खिलाड़ी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (Surnrisers Hydrabad) की कप्तानी करते हुए वॉर्नर ने 2016 में आईपीएल खिताब अपनी टीम को जिताया है।

Advertisement

उन्होंने 126 मैचों में 142.39 के शानदार स्ट्राइक रेट से 4706 रन अपने नाम किए हैं। आईपीएल में बल्लेबाजी के दौरान अपने बेखौफ अंदाज के लिए डेविड वॉर्नर काफी मशहूर हैं। छोटे कद के वार्नर अब तक आईपीएल में कुल 4 शतक लगा चुके हैं।

2. विराट कोहली ने जड़े है 5 IPL शतक

क्रिकेट के वर्तमान समय के नंबर एक बल्लेबाज़ विराट कोहली इस सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस समय आईपीएल में आरसीबी (RCB) के कप्तान हैं।

Advertisement

अभी तक 177 IPL मैच की 169 परियों में 131.61 के अच्छे स्ट्राइक रेट से उन्होंने कुल 5412 रन बनाए हैं। अपने इस आईपीएल करियर में विराट कोहली ने अभी तक कुल 5 शतक लगाये हैं। इसके साथ वह आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।

1. क्रिस गेल के नाम IPL में सबसे ज्यादा शतक

इस सूची में पहले स्थान पर यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल हैं। अब तक आईपीएल में सर्वाधिक 6 शतक लगा चुके गेल कई रिकॉर्ड अपने नाम पर रखते हैं। चाहे फिर वह एक पारी में सर्वाधिक 17 छक्कों का रिकॉर्ड हो या फिर एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड।

Advertisement

क्रिस गेल ने 2013 में पुणे के खिलाफ खेलते हुए 66 गेंदों पर नाबाद 175 रन बनाए और यह आईपीएल (IPL) में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर भी है। इस दौरान गेल ने 124 परियों में 151.02 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 4484 रन बनाए हैं।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Utkarsh Mishra

Utkarsh Mishra is a professional content writer in sports domain and currently works as the Editor in Chief of Cricket Ki Baat.

Related Articles

Back to top button