
विश्व टेस्ट क्रिकेट चैम्पियनशिप के अंतर्गत हो रही भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। चूंकि, यह टेस्ट मैच डे नाइट यानी पिंक बॉल टेस्ट मैच है ऐसे में यह बताना बेहद अहम है कि अब तक खेले गए सभी पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया का ही दबदबा रहा है। इस टेस्ट मैच में फैंस को उम्मीद थी कि विराट कोहली का शतक देखने को मिलेगा। हालांकि, एक बार फिर फैंस के हाथों निराशा ही लगी है।
इस टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली ने 23 रन बनाए थे। वहीं, दूसरी पारी में वह एक बार फिर निराशाजनक तरीके से 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं। कोहली दोनों ही पारियों में एक समान तरीके से आउट हुए हैं।
आज के इस लेख में, हम इस बात पर एक नज़र डालते हैं कि, विराट के दूसरी पारी में पहली बार की तरह ही आउट होने पर ट्विटर पर फैंस ने कैसी प्रतिक्रिया दी है।
कोहली का औसत 50 से नीचे
पांच साल में पहली बार टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का औसत घटकर 50 से नीचे आ गया है। पिछले कुछ वर्षों में कोहली के करियर की यह सबसे बड़ी गिरावट है। विराट कोहली ने अब दो साल से अधिक समय में एक भी शतक नहीं बनाया है। वास्तव में, कोहली जिस कद के प्लेयर हैं उनसे ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती कि वह दो वर्षों तक कोई भी शतक न लगाएं।
हालांकि, विराट के पास श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने का अच्छा मौका था। लेकिन, उनके खराब फॉर्म और कठिन समय दोनों ने उन्हें अच्छा प्रदर्शन नहीं करने दिया। यही कारण है कि अब टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 50 से भी कम हो गया है।
विराट कोहली के आउट होने पर फैंस ने दी प्रतिक्रिया
पहली पारी में विराट ने अच्छी शुरुआत की थी। और, ऐसा लग रहा था कि वह बड़ा स्कोर बनाएंगे। लेकिन, धनंजय डी सिल्वा की एक गेंद गिरने के बाद थोड़ा टर्न होती हुई विराट के पैड पर जाकर लगी। चूंकि, कोहली तब बैकफुट पर थे इसलिए वो नीची रहती हुई गेंद को हैंडल नहीं कर पाए और आउट हो गए।
संयोग से दूसरी पारी में भी विराट का ऐसा ही अंजाम हुआ।इस बार, प्रवीण जयविक्रमा की गेंद उम्मीद के मुताबिक नहीं उछली और विराट कोहली एक बार फिर बैकफुट पर थे। यह ठीक वैसा था ही जैसा कि पहली पारी में देखने को मिला था। विराट कोहली के खराब फॉर्म और एक जैसे आउट होने के तरीकों पर फैंस ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है।
आइये देखें, कुछ ट्वीट्स:::
Virat Kohli is so so unlucky man. For the second time got out on a delivery which didn't rise. Unreal bad luck.
Advertisement— Vaibhav (@vaibhavdugar02) March 13, 2022
Unlucky Virat Kohli, back to back innings, uneven bounce strikes Kohli.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 13, 2022
Advertisement
What is with Virat Kohli and luck ? 2nd dismissal of the same kind this test match. Ball kissing through the surface onto his pads. When it's not your time, nothing…absolutely nothing goes your way !
Advertisement— Muzamil (@MuzamilUnique) March 13, 2022
Virat is so so unlucky
— mohsinali (@mohsinaliisb) March 13, 2022
Advertisement
Another day, SAME dismissal. ☹️
AdvertisementJust how unlucky is Virat Kohli 💔
The ball stays low and Kohli is caught plumb in front of the stumps.#INDvSL #TeamIndia #India #SL #Test #PinkBall pic.twitter.com/l0fCkC8w79
Advertisement— SBOTOP India (@sbotopin) March 13, 2022
For the second time in this test match – gets out to a ball that stays low. Unfortunate dismissal for Kohli #INDVSL
— Arjun Mody 🇮🇳 (@arjunmody01) March 13, 2022
Advertisement
Kohli getting out like this..
if you offer low quality pitch this happens.. nothing more to say….
Same happened for Smith in 2017 bengaluru test, getting out of for lbw same manner..
That's karma happening to usAdvertisement— 𝐀𝐣𝐚𝐲 𝐁 𝐊 𓃵 (@ABKmorningstar) March 13, 2022
Virat is the unluckiest player in Indian Cricket Team. Period. #Kohli
Advertisement— Amey Joshi (@JoshiAmey0204) March 13, 2022