NewsSocial

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 5वीं बार किया क्लीन स्वीप, फैंस ने ट्वीट कर दी शानदार प्रतिक्रिया

Share The Post

भारतीय क्रिकेट टीम बेहद शानदार फॉर्म में चल रही है। निश्चित तौर पर फैंस ने विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने पर सवाल उठाए थे। लेकिन, रोहित शर्मा ने एक के बाद एक लगाता सीरीज क्लीन स्वीप करते हुए अपनी नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन कर दिया है।

श्रीलंका के विरुद्ध हुई टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने एक बार फिर दिखाया है कि आगामी आईसीसी टी20 विश्वकप के लिए तैयारी भरपूर है। इससे पहले वेस्टइंडीज के विरुद्ध हुई टी20 और वनडे सीरीज में भारत ने क्लीन स्वीप किया था।

Advertisement

धर्मशाला में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन, कप्तान दानुस शनाका का फैसला एक बार फिर गलत साबित हुआ। क्योंकि, भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती चार ओवरों में श्रीलंका का स्कोर 11/3 कर दिया था।

श्रीलंकाई कप्तान ने खेली जुझारू पारी

हालांकि, इसके बाद एक बार फिर कप्तान शनाका ने कप्तानी पारी खेलते हुए पारी को आगे बढाते हुए सम्मान जनक स्कोर तक ले जाने का प्रयास किया। और 38 गेंदों में नाबाद 74 रनों की पारी खेली। जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे। शनाका की पारी के कारण श्रीलंका ने भारत के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा था।

Advertisement

इसके बाद, भारतीय पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा एक बार फिर कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित के साथ ही ओपनिंग करने आए संजू सैमसन भी 12 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ तरीके से रन बनाने शुरू कर दिए। और देखते ही देखते अर्धशतक जड़ दिया। और 73 रनों के साथ सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे।

श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी के दौरान दीपक हुड्डा और वेंकटेश अय्यर का विकेट गिरा था। लेकिन, श्रेयस का बल्ला रुकने वाला नहीं था। इन विकेटों के पतन के बाद एक बार फिर रवींद्र जडेजा ने मोर्चा सम्हाला और उन्होंने भी 22 रनों की छोटी लेकिन बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली।

Advertisement

कुल मिलाकर देखें तो टीम इंडिया ने श्रीलंका के विरुद्ध खेली गई तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में न केवल टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत हासिल हुई है। बल्कि, कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में एक और क्लीन स्वीप भी है।

कप्तान रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

इस बड़ी जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह रिकॉर्ड है, सीरीज जीत का। दरअसल रोहित शर्मा ने अब तक कुल 8 सीरीज में कप्तानी की है। जिसमें से उन्होंने 5 सीरीज क्लीन स्वीप की है। जिसमें, पहला क्लीन स्वीप साल 2017-18 में श्रीलंका के विरुद्ध हुई तीन मैचों की सीरीज से ही शुरू हुआ था। इसके बाद, साल 2018-19 में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया था।

Advertisement

रोहित शर्मा की कप्तानी का ही यह कमाल था कि, बीते वर्ष न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज और फिर इस वर्ष वेस्टइंडीज के विरुद्ध हुई टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप किया था। और अब श्रीलंका के विरुद्ध समाप्त हुई सीरीज में 3-0 से मात देते हुए न केवल क्लीन स्वीप किया है। बल्कि, रोहित शर्मा ने क्लीन स्वीप करने के मामले में इतिहास भी रच दिया है।

चूंकि, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम लगातार जीत दर्ज कर रही है। और, रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 सीरीज क्लीन स्वीप हो चुकी हैं। जबकि, फुल टाइम कैप्टन बनने के बाद लगातार 4 सीरीज क्लीन स्वीप की है। उस पर फैंस ने शानदार प्रतिक्रिया दी है। आइये देखें ट्विटर पर फैंस ने कैसे रिएक्शन दिए हैं…

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button