रविचंद्रन अश्विन की अकेले बैठे हुई तस्वीर हुई वायरल, ट्विटर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में से एक रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को इंग्लैंड के विरुद्ध चल रही पांच टेस्ट मैचों की श्रंखला में अब तक प्लेइंग इलेवन में स्थान नही मिल सका है। इस कारण न केवल रविचंद्रन अश्विन के गेंदबाजी और बल्लेबाजी के आंकड़ों पर चर्चा की जा रही है बल्कि कप्तान विराट कोहली के फैसलों पर भी प्रश्न चिन्ह लगाए जा रहे हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर के 79 मैचों में 24.56 के शानदार औसत के साथ 413 विकेट भी अपने नाम किए हैं। यदि बल्लेबाजी विश्लेषण की बात करें तो 79 मैचों की 111 पारियों में 27.68 के औसत से 2685 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 124 रहा है। इतना ही नही टेस्ट क्रिकेट में 11 अर्धशतक और 5 शतक भी अश्विन के नाम हैं।
यदि बल्लेबाजी विश्लेषण की बात करें तो, चूंकि, अश्विन इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बतौर ऑलराउंडर चौथे स्थान पर हैं इसलिए भी लगातार 4 टेस्ट मैचों में उन्हें बाहर रखना अश्विन के फैन्स और भारतीय खेल प्रशंसकों के गले नही उतर रहा है।
गौरतलब है कि, अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी अपना ऑलराउंडर प्रदर्शन दिखाया था और उसके बाद काउंटी क्रिकेट में भी उन्होंने काफी प्रभावित किया था।
रविचंद्रन अश्विन की अकेले बैठे हुए वायरल तस्वीर पर ट्विटर पर यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं
अश्विन को टीम से बाहर रखने की विभिन्न चर्चाओं के बीच ओवल टेस्ट में उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है। अश्विन इस तस्वीर में अकेले बैठे दिखाई दे रहे हैं जिस पर ट्विटर समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट करने के अलावा उन पर मीम्स भी बनाए जा रहे हैं। आइये नजर डालते हैं कुछ टॉप ट्वीट्स पर :
What a disgrace. One of the best players in the last decade is being ruined. #Ashwin #INDvENG pic.twitter.com/XfVxjKVtoB
Advertisement— Jay 🇮🇳🕉️ (@JayMUFC04) September 5, 2021
Missing this man💔💔#Ashwin #RaviAshwin pic.twitter.com/ayORNX2dmT
— Tharun (@tharunofficial_) September 5, 2021
Advertisement
The reaction of #TeamIndia fans really sad for Indian fan missing Ashwin #ENGvsIND pic.twitter.com/wP6IbyqQvH
Advertisement— Disha patel💙 (@Disha_cricket) September 5, 2021
On current form he should be the first name on the team.
Amusing argument like jaddu's batting gives him an edge is like replacing kohli with vihari because vihari bowling adds another dimension . #Ashwin pic.twitter.com/Xv3hYgcaNR
Advertisement— Neetish (@Neetish) September 5, 2021
You gotta feel sad for @ashwinravi99 😢#ENGvIND pic.twitter.com/5gYpjlIY0p
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) September 6, 2021
Advertisement
What a Test match .. Genuine chance for both teams to win .. If Ashwin was playing England would have no chance .. Without they certainly have a chance .. What a GREAT test series this has been .. !! #ENGvIND
Advertisement— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) September 5, 2021
अश्विन को इस सीरीज में मौका मिलना मुश्किल
अश्विन को टेस्ट टीम से बाहर रखने पर क्रिकेट विशेषज्ञों की अलग-अलग राय है। कुछ विशेषज्ञ मानते हैं कि अश्विन को इंग्लैंड के विरुद्ध मैचों में खिलाना चाहिए था जबकि कुछ का मानना है कि, कप्तान कोहली और टीम मैनेजमेंट के फैसलों पर अश्विन को विश्वास रखना चाहिए यही एक अच्छे खिलाड़ी की पहचान है।
हालांकि, यहाँ यह अत्यंत हास्यास्पद है कि, विराट कोहली अपने इस फैसले पर चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर वाली लाइन को बार-बार दोहराते देखे गए हैं। देखना दिलचस्प होगा कि दौरे के आखिरी टेस्ट में अश्विन को खिलाया भी जाता है या फिर उन्हें बेंच पर ही बैठना पड़ेगा।