सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस समय अपने करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे है। इसका अंदाजा आप कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गयी 22 गेंदों में 6 रन की पारी से लगा सकते हैं। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए। उन्होंने तिरुवनंतपुरम में खेले गए पहले वनडे मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 33 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेली।
गुवाहाटी में एक सपाट पिच पर, सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फिर अपनी क्लास दिखाई और भारत के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। अपनी 61 रनों की पारी के दौरान, सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में एक हजार रन बनाने वाले 8वें भारतीय बल्लेबाज बन गए। अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में सूर्या ज्यादतर समय नंबर 4 और 5 पर ही खेले है।
तीसरे सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने सूर्यकुमार यादव
इसके बावजूद केवल 31 पारियों में (कोहली और राहुल के बाद) तीसरे सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सूर्यकुमार के नाम 31 पारियों में 39.88 के औसत से 1037 रन दर्ज है। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 177.26 का है। टी20 इंटरनेशनल में दाएं हाथ का यह बल्लेबाज एक शतक और 9 अर्धशतक जड़ चुका हैं। सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन तक पहुंचने के लिए सबसे कम गेंदें ली हैं।
सूर्यकुमार यादव ने 1000वें टी20 इंटरनेशनल रन बनाने के लिए 573 गेंदें लीं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मिडिल आर्डर के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल है जिन्होंने 604 गेंदों में यह कारनामा किया है। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो 635 गेंदों के साथ लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। इसके बाद वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज एविन लुईस का नंबर आता है जिन्होंने 1000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे करने के लिए 640 गेंदें ली हैं।
Fewest balls to reach 1000 T20I runs
573 – Suryakumar Yadav🇮🇳
604 – Glenn Maxwell🇦🇺
635 – Colin Munro🇳🇿
640 – Evin Lewis🏝️
654 – Thisara Perera🇱🇰#INDvSAAdvertisement— Kausthub Gudipati (@kaustats) October 2, 2022
1000 runs and counting in T20Is for @surya_14kumar 💥💥#SuryakumarYadav#INDvsSA
He is the third fastest Indian batter to achieve this feat.#TeamIndia pic.twitter.com/vJV7JGE0oX— प्रिन्स यादव (@Yadavprince18) October 2, 2022
Advertisement
सूर्या ने इस साल भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में बनाये है सबसे ज्यादा रन
सूर्यकुमार यादव 2022 में जबर्दस्त फॉर्म में है। उन्होंने इस साल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाये है। उन्होंने 185 की स्ट्राइक रेट से 793 रन बनाए! 31 वर्षीय स्काई ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बल्लेबाजी विभाग में भारत के मुख्य खिलाड़ी होने जा रहे हैं।