सुनील नरेन को किस बल्लेबाज ने किया सबसे ज्यादा परेशान, खुद गेंदबाज ने किया खुलासा
आईपीएल (IPL) इतिहास के अगर सबसे सफल गेंदबाओं का जिक्र होगा तो उसमें वेस्टइंडीज के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन (Sunil Narine) के नाम का जिक्र जरूर किया जायेगा। इस गेंदबाज ने आईपीएल में 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए डेब्यू किया था।
अपने डेब्यू के बाद से ही नरेन अभी तक इस लीग का हिस्सा हैं और आज भी इनके खिलाफ बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। सुनील नरेन ने समय के साथ अपनी गेंदबाजी में अलग-अलग वेरिएशन से बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला है।
हाल ही में अपनी फ्रेंचाइजी के साथ इंटरव्यू में कैरेबियाई स्पिनर ने खुलासा कि उन्हें आईपीएल करियर के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने काफी परेशान किया।
केकेआर ने सुनील नरेन को साल 2012 में खरीदा था और तब से वह इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने हुए हैं। अपने डेब्यू आईपीएल सीजन में इस मिस्ट्री स्पिनर ने मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का अवार्ड भी जीता था।
अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ नरेन ने फ्रेंचाइजी के लिए बल्ले के साथ भी काफी कमाल किया है और उन्होंने 2017 में आरसीबी के खिलाफ महज 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था।
वीरेंद्र सहवाग को गेंदबाजी करने में हमेशा मुश्किल हुई – सुनील नरेन
वीरेंद्र सहवाग हमेशा ही अपना स्वाभाविक खेल खेलते थे और उन्हें मैच की स्थिति तथा विरोधी गेंदबाज से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता था। अपने उसी एप्रोच के साथ सहवाग ने सुनील नरेन के सामने भी बल्लेबाजी की है।
आंकड़े भी दर्शाते हैं कि यह गेंदबाज सहवाग के खिलाफ सफल नहीं हो पाया है। नरेन ने जब लीग में अपना डेब्यू किया था तब सहवाग अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर थे लेकिन इसके बावजूद वह कभी केकेआर के स्पिनर के खिलाफ आउट नहीं हुए।
जब सुनील नरेन से ऐसे बल्लेबाज के बारे में पूछा गया, जिसने उन्हें सबसे ज्यादा परेशान किया हो। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा,
मुझे शायद वीरेंद्र सहवाग कहना पड़ेगा। मुझे उनके खिलाफ हमेशा कठिन लगा क्योंकि वह एक ऐसे व्यक्ति थे जो खेल को चलाते रहते थे, टीम चाहे किसी भी स्थिति में हो, वह उसी तरह बल्लेबाजी करते रहे जैसी उन्होंने की।
Sehwag vs Narine:
AdvertisementIPL:
Inns 2, Runs 23, Balls 12, Fours 1, Sixes 1ODIs:
Inns 1, Runs 33, Balls 23, Fours 3, Sixes 2AdvertisementDismissals 0. #AskSeervi https://t.co/BlHbTiHGjr
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) April 8, 2020
Advertisement