पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से पहचाने जाने वाले शोएब अख्तर ने अपनी ऑल टाइम वनडे इलेवन का ऐलान किया है। शोएब अख्तर की इस टीम को देखने के बाद कई दिग्गज क्रिकेटर व क्रिकेट फैंस ने हैरानी व्यक्त की है।
शोएब अख्तर ने अपनी इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग को शामिल नही किया है। रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने कुल 219 मैच जीते हैं। इतना ही नही, ऑस्ट्रेलिया को 2003 व 2007 में विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान भी रिकी पोंटिंग ही हैं।
इसके अलावा, शोएब ने पाकिस्तान को एकमात्र विश्वकप जिताने वाले कप्तान और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक भारतीय कप्तान विराट कोहली तथा विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा को भी अपनी टीम में जगह नही दी है।
शोएब अख्तर ने अपनी इस ऑल टाइम बेस्ट वनडे इलेवन की घोषणा के साथ ही अपने यूट्यूब चैनल पर इस टीम के समर्थन में कई ठोस कारण भी बताए हैं।
शोएब अख्तर ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट वनडे इलेवन में ओपनर के तौर पर वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर सर गॉर्डन ग्रीनिज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर को जगह दी है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक को शामिल किया है।
इस इलेवन में शोएब ने पाकिस्तान के महान गेंदबाज सईद अनवर को मध्यक्रम में शामिल करते हुए चौथे स्थान पर रखा है। शोएब ने सईद अनवर को चौथे स्थान पर रखने के साथ ही सफाई देते हुए कहा है कि, “सईद भाई को बीच में देखकर लोग भले ही हैरान हों, लेकिन आज के समय में वह गेंदबाजों को मार ही डालते।”
इसके अलावा, पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने अपनी इस टीम में भारत को वर्ल्डकप जिताने वाले पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया है। साथ ही, ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को शोएब ने छठवें नम्बर पर स्थान दिया है।
शोएब अख्तर की हैरान करनी वाली इस ऑल टाइम बेस्ट वनडे इलेवन में युवराज सिंह का होना सभी को आश्चर्यचकित कर रहा है। युवराज सिंह 2007 और 2011 में विश्वकप टीम के सदस्य थे। इन दोनों विश्वकप में युवराज ने ऑल राउंडर प्रदर्शन करते हुए बल्ले और गेंद से जमकर कमाल दिखाया था लेकिन शोएब ने उन्हें बतौर हार्ड-हिटर टीम में शामिल किया है।
सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह के अलावा एक और भारतीय खिलाड़ी को शोएब ने अपनी टीम में शामिल किया है। यह नाम है, भारत को साल 1983 में विश्व विजेता बनाने वाली टीम के कप्तान कपिल देव का। कपिल देव अपने समय के महान ऑल राउंडर में से एक हैं। जिन्हें, शानदार गेंदबाजी के साथ ही मध्य व निचले क्रम में शानदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। शोएब ने कपिल देव को बतौर ऑल राउंडर अपनी टीम में शामिल किया है।
रावलपिंडी एक्सप्रेस ने इस टीम में गेंदबाजी के लिए पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनुस तथा ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न को शामिल किया है। वसीम अकरम और वकार यूनिस अपने समय के सबसे शानदार तेज गेंदबाजों में से एक हैं।
शोएब अख्तर की इस टीम के सबसे हैरान करने वाले पहलुओं में से एक है इस टीम के कप्तान का नाम। चूंकि, उन्होंने अपनी टीम में कपिल देव, महेन्द्र सिंह धोनी धोनी, वसीम अकरम, इंजमाम-उल-हक और एडम गिलक्रिस्ट के रूप में पांच पूर्व कप्तानों को शामिल किया है। ऐसे में संभव था कि वे किसी पूर्व कप्तान को ही अपनी इस टीम का कैप्टन बनाते। लेकिन, उन्होंने शेन वॉर्न को अपनी टीम का कप्तान चुनकर सभी को हैरानी में डाल दिया है।
शोएब अख्तर की ऑल टाइम वनडे इलेवन इस प्रकार है- गॉर्डन ग्रीनिज, सचिन तेंदुलकर, इंजमाम-उल-हक, सईद अनवर, महेन्द्र सिंह धोनी, एडम गिलक्रिस्ट, युवराज सिंह, कपिल देव, वसीम अकरम, वकार यूनिस और शेन वार्न (कप्तान)।