NewsSocial

शोएब अख्तर ने चुनी अपनी ऑल टाइम वनडे इलेवन, इन दिग्गजों को नहीं मिला स्थान

Share The Post

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से पहचाने जाने वाले शोएब अख्तर ने अपनी ऑल टाइम वनडे इलेवन का ऐलान किया है। शोएब अख्तर की इस टीम को देखने के बाद कई दिग्गज क्रिकेटर व क्रिकेट फैंस ने हैरानी व्यक्त की है।

शोएब अख्तर ने अपनी इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग को शामिल नही किया है। रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने कुल 219 मैच जीते हैं। इतना ही नही, ऑस्ट्रेलिया को 2003 व 2007 में विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान भी रिकी पोंटिंग ही हैं।

Advertisement

इसके अलावा, शोएब ने पाकिस्तान को एकमात्र विश्वकप जिताने वाले कप्तान और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक भारतीय कप्तान विराट कोहली तथा विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा को भी अपनी टीम में जगह नही दी है।

शोएब अख्तर ने अपनी इस ऑल टाइम बेस्ट वनडे इलेवन की घोषणा के साथ ही अपने यूट्यूब चैनल पर इस टीम के समर्थन में कई ठोस कारण भी बताए हैं।

Advertisement

शोएब अख्तर ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट वनडे इलेवन में ओपनर के तौर पर वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर सर गॉर्डन ग्रीनिज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर को जगह दी है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक को शामिल किया है।

इस इलेवन में शोएब ने पाकिस्तान के महान गेंदबाज सईद अनवर को मध्यक्रम में शामिल करते हुए चौथे स्थान पर रखा है। शोएब ने सईद अनवर को चौथे स्थान पर रखने के साथ ही सफाई देते हुए कहा है कि, “सईद भाई को बीच में देखकर लोग भले ही हैरान हों, लेकिन आज के समय में वह गेंदबाजों को मार ही डालते।”

Advertisement

इसके अलावा, पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने अपनी इस टीम में भारत को वर्ल्डकप जिताने वाले पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया है। साथ ही, ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को शोएब ने छठवें नम्बर पर स्थान दिया है।

शोएब अख्तर की हैरान करनी वाली इस ऑल टाइम बेस्ट वनडे इलेवन में युवराज सिंह का होना सभी को आश्चर्यचकित कर रहा है। युवराज सिंह 2007 और 2011 में विश्वकप टीम के सदस्य थे। इन दोनों विश्वकप में युवराज ने ऑल राउंडर प्रदर्शन करते हुए बल्ले और गेंद से जमकर कमाल दिखाया था लेकिन शोएब ने उन्हें बतौर हार्ड-हिटर टीम में शामिल किया है।

Advertisement

सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह के अलावा एक और भारतीय खिलाड़ी को शोएब ने अपनी टीम में शामिल किया है। यह नाम है, भारत को साल 1983 में विश्व विजेता बनाने वाली टीम के कप्तान कपिल देव का। कपिल देव अपने समय के महान ऑल राउंडर में से एक हैं। जिन्हें, शानदार गेंदबाजी के साथ ही मध्य व निचले क्रम में शानदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। शोएब ने कपिल देव को बतौर ऑल राउंडर अपनी टीम में शामिल किया है।

रावलपिंडी एक्सप्रेस ने इस टीम में गेंदबाजी के लिए पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनुस तथा ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न को शामिल किया है। वसीम अकरम और वकार यूनिस अपने समय के सबसे शानदार तेज गेंदबाजों में से एक हैं।

Advertisement

शोएब अख्तर की इस टीम के सबसे हैरान करने वाले पहलुओं में से एक है इस टीम के कप्तान का नाम। चूंकि, उन्होंने अपनी टीम में कपिल देव, महेन्द्र सिंह धोनी धोनी, वसीम अकरम, इंजमाम-उल-हक और एडम गिलक्रिस्ट के रूप में पांच पूर्व कप्तानों को शामिल किया है। ऐसे में संभव था कि वे किसी पूर्व कप्तान को ही अपनी इस टीम का कैप्टन बनाते। लेकिन, उन्होंने शेन वॉर्न को अपनी टीम का कप्तान चुनकर सभी को हैरानी में डाल दिया है।

शोएब अख्तर की ऑल टाइम वनडे इलेवन इस प्रकार है- गॉर्डन ग्रीनिज, सचिन तेंदुलकर, इंजमाम-उल-हक, सईद अनवर, महेन्द्र सिंह धोनी, एडम गिलक्रिस्ट, युवराज सिंह, कपिल देव, वसीम अकरम, वकार यूनिस और शेन वार्न (कप्तान)।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button