भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में वेस्टइंडीज के विरुद्ध 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेल रही है। कोलकाता के ईडन गार्डन ग्राउंड में खेले जा रहे इस टी20 मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहले बल्लेबाजी करते हुए 184/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया है।
गौरतलब है कि, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। और युवा ओपनर रुतुराज गायकवाड़ 8 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए।
हालांकि, उनके साथ ओपनिंग करने आए ईशान किशन ने अच्छे हाथ दिखाने का प्रयास किया। लेकिन, वह एक बार फिर रोस्टन चेज़ की गेंद पर 34 रन बनाकर आउट हो गए।
नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर को अच्छी शुरुआत मिली। लेकिन, वह इस शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। और 16 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी इस पारी में 4 चौके शामिल थे।
रोहित शर्मा ने की मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान रोहित शर्मा खुद को मिडिल आर्डर में फिट नहीं कर पाए। और, शुरुआत से ही समस्या में दिखाई दे रहे थे। जिसका परिणाम यह हुआ कि वह 15 गेंदों में महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
पिछले मैच में, बड़ा स्कोर करने से चुके सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में कोई कसर बाकी नहीं रखी। और, उन्होंने आते ही छक्कों की बारिश शुरू कर दी। उनका साथ देने के लिए दूसरे छोर युवा ऑल राउंडर वेंकटेश अय्यर मौजूद थे।
सूर्यकुमार यादव ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस शानदार पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 7 छक्के और एक चौका जड़ते हुए कुल 65 रन बनाकर आउट हुए। जबकि, वेंकटेश अय्यर ने 19 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 35 रन बनाकर नाबाद रहे।
इसके, बाद वेस्टइंडीज टीम को पारी की शुरुआत के पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा। जब, उनके ओपनर बल्लेबाज काइल मेयर को दीपक चाहर ने विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया।
हालांकि, फील्ड अंपायर ने भारतीय खिलड़ियों की अपील को नकारते हुए नॉट आउट करार दिया था। जिसके बाद, कप्तान रोहित शर्मा ने डीआरएस लिया और फिर रिव्यू में साफ दिखा कि गेंद काइल मेयर के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए ईशान किशन के ग्लव्स में गई है।
इस दौरान जब रोहित शर्मा ने अंपायर से रिव्यू के लिए इशारा किया था तब उनका एक अनोखा अंदाज सामने आया। या यूँ कहें कि रोहित शर्मा की नई रिव्यू स्टाइल सामने आयी। इस पर फैंस ने खूबसूरत प्रतिक्रिया दी है।
आइये देखते हैं कैसी रही रोहित के स्टाइलिस्ट डीआरएस पर फैंस की प्रतिक्रिया…
.@ImRo45 pic.twitter.com/otC5Kt5ijo
Advertisement— suryadhfm #svponmay12🥵 (@Suryadhfm16) February 20, 2022
Anna .@ImRo45 😂❤️ pic.twitter.com/96xomhugZW
— Manideep 🏹 (@Manideep_Vanga) February 20, 2022
Advertisement
Literally this man making the game amazing 😂😍😍🇮🇳🇮🇳#RohithSharma @ImRo45 pic.twitter.com/txE9HMeW3o
Advertisement— Sachin pathankoti (@Sachinpathankot) February 20, 2022
Rohit review system 😀😀
Rohit Love Story With DRS ❤️❤️@ImRo45 | #INDvsWI | @mipaltan pic.twitter.com/FmjjPEshvM— 🆆🅷🅸🆃🅴 🆃🅸🅶🅴🆁 45 (@SidharthshuklaC) February 20, 2022
Advertisement
DRS – Dynamic Rohit Sharma@coolfunnytshirt #RohithSharma #INDvsWI pic.twitter.com/Xnp99DVMdd
Advertisement— Pratik SATISH (@Tweeterati_hoon) February 20, 2022