सभी जानते हैं कि अफ़ग़ानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान भारत के पूर्व कप्तान एम एस धोनी के बड़े फैन हैं और अंतर्राष्ट्रीय या आईपीएल मैचों के बाद जब भी ये दोनों मिलते हैं, तो लम्बे समय तक एक दूसरे से बात करते हुए दिखाई देते हैं.
हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू में जब राशिद से पूछा गया कि उनकी ज़िन्दगी के सुपरहीरो कौन हैं तो उन्होंने खुद का, अपने दिवंगत पिता का, मोहम्मद नबी का और उन सब के साथ एम एस धोनी का भी नाम लिया.
राशिद के करियर पर मोहम्मद नबी का प्रभाव समझा जा सकता है क्योंकि जब राशिद पहली बार अफ़ग़ानिस्तान की टीम में आए थे, उस समय नबी टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक थे और वो राशिद के लिए एक मार्गदर्शक रहे होंगे.
पर राशिद द्वारा धोनी को भी उनकी ज़िन्दगी का एक सुपरहीरो बताया जाना इस बात को दर्शाता है कि धोनी राशिद के लिए प्रेरणा के कितने बड़े श्रोत रहे हैं.
राशिद खान पहले भी एम एस धोनी की कर चुके हैं तारीफ़
ये पहली बार नहीं है जब राशिद ने धोनी की तारीफ़ की हो. कुछ महीने पहले एक पाकिस्तानी पत्रकार सवेरा पाशा को दिए इंटरव्यू में राशिद ने कहा था कि ये उनका ख्वाब है कि वो अपने करियर में एक बार धोनी की कप्तानी में खेलें.
राशिद खान का धोनी की कप्तानी में खेलने का ख्वाब अभी तक पूरा नहीं हो पाया है, क्योंकि आईपीएल ऑक्शन में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने ख़रीदा था और फिर उन्हें रीटेन भी किया था.
इस बात की संभावना प्रबल है कि आगामी मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद फिर से राशिद को रीटेन करेगी, क्योंकि वो उनके प्रमुख गेंदबाज हैं और पिछले 3 सालो में उनके सबसे महत्त्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हुए हैं.
राशिद खान ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 76 मैचों में 93 विकेट लिए हैं और इन मैचों में उनका इकॉनमी रेट औसतन मात्र 6.33 का रहा है.