प्रज्ञान ओझा ने विराट कोहली के दूसरे वनडे मैच में खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान
विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। ऐसे में अब पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) का कहना है कि अगर विराट कोहली दूसरा वनडे मैच में भी नहीं खेल पाते है तो उनकी चोट गंभीर है।
ओझा का कहना है कि अगर कोहली फिट हैं तो उन्हें खेलना चाहिए। उनका मानना है कि कोहली को कमर की चोट लगने से पहले गेम में आराम देना सही था ताकि उनकी चोट ज्यादा गंभीर ना हो।
विराट फिट है तो उन्हें दूसरा मैच खेलना चाहिए- प्रज्ञान ओझा
पूर्व स्पिनर ने कहा, “विराट फिट है तो उन्हें दूसरा मैच खेलना चाहिए। मुझे पता लगा कि वह पहला वनडे मैच नहीं खेलेंगे लेकिन दूसरे और तीसरे गेम के लिए उपलब्ध रहने वाले है। मेरा मानना है कि यह चोट से ज्यादा एहतियात बरतना था ताकि चोट ज्यादा गंभीर ना हो। अगर कोहली अगला मैच नहीं खेलते है, तो इसका मतलब है की उनकी चोट ज्यादा गंभीर है।”
श्रेयस अय्यर की जगह विराट कोहली को टीम में शामिल करना चाहिए: आरपी सिंह
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह (RP Singh) ने इस विषय पर अपने विचार शेयर करते हुए कहा कि कोहली को श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह आना चाहिए, क्योंकि उनका मानना है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की फॉर्म को खराब नहीं करना चाहिए। यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी।
आरपी सिंह ने कहा, “कोहली को श्रेयस अय्यर की जगह लेनी चाहिए। सूर्यकुमार वास्तव में अच्छा खेल रहे हैं। उनको डिस्टर्ब नहीं करना चाहिए। इन-फॉर्म खिलाड़ियों को टीम में होना चाहिए।”
विराट कोहली के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 260 मैच खेले है और 58.07 के औसत की मदद से 12311 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम 43 शतक और 64 अर्धशतक दर्ज है। श्रेयस अय्यर के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 26 मैच में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 41.17 के औसत की मदद से 947 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 9 अर्धशतक देखने को मिले है।
भारत ने पहले वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 110 रनों पर आउट कर दिया और लक्ष्य का पीछा करते हुए दस विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया। सीरीज का अगला मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स, लंदन में खेला जाएगा।