रोहित शर्मा को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का तीन साल पुराना ट्वीट वायरल
भारतीय (Indian Cricket Team) बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का टेस्ट करियर ऊंचाइयों की तरफ बढ़ रहा है। सीमित ओवरों की क्रिकेट में बतौर ओपनर सफलता पाने के बाद रोहित अब टेस्ट में भी ओपनर के तौर पर भारत के लिए अच्छा कर रहे हैं।आज से दो साल पहले तक रोहित शर्मा के टेस्ट प्रारूप में सफल होने की शायद ही किसी ने उम्मीद लगाई हो लेकिन इस बल्लेबाज ने खुद को साबित किया और इसी वजह से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC RANKINGS) में वह भारत की तरफ से सबसे आगे हैं।
आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा जारी रैंकिंग में विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए रोहित पांचवे स्थान पर पहुँच गए और कप्तान कोहली एक स्थान के नुकसान के साथ छठवें। इंग्लैंड के कप्तान जो रुट टेस्ट में मौजूदा समय के नंबर 1 बल्लेबाज बन चुके हैं।
रोहित शर्मा के लिए टेस्ट में सफलता हासिल करना आसान नहीं रहा है और 2019 से पहले के उनके आंकड़े भी काफी साधारण थे और इसी वजह से आलोचक उनपर निशाना साधते थे। हालांकि आज से 3 साल पहले कई दिग्गज रोहित की काबिलियत पर सवाल कर रहे थे लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर नासिर हुसैन ने तब रोहित के आंकड़ों को नजरअंदाज करते हुए उनपर भरोसा जताने की बात कही थी।
रोहित शर्मा के लिए नासिर हुसैन का तीन साल पुराना ट्वीट
नासिर हुसैन सबसे पहले अपने ट्वीट में लिखा, ‘अगर रोहित शर्मा टेस्ट मैच के बल्लेबाज नहीं हैं तो मैं पिछले 5 सालों में एक अलग रोहित शर्मा देख रहा हूँ !’
And two .. if Rohit Sharma is not a test match batsman then I have been watching a different Rohit Sharma over the last 5 years !!
— Nasser Hussain (@nassercricket) January 26, 2018
Advertisement
नासिर के इस ट्वीट पर एक यूज़र ने कहा कि लगता है आप अजिंक्य रहाणे की बात कर रहे हैं ।
No … you can’t be as talented as Rohit Sharma and not crack test cricket .. India needs to stick with him !! Don’t worry about the stats use your eyes and gut feeling..
— Nasser Hussain (@nassercricket) January 26, 2018
Advertisement
इसके जवाब में नासिर ने ट्वीट कर लिखा, ‘नहीं। आप रोहित शर्मा की तरह प्रतिभाशाली नहीं हो सकते और टेस्ट क्रिकेट को क्रैक नहीं कर सकते। भारत को उसके साथ रहने की जरूरत है !! आँकड़ों के बारे में चिंता न करें अपनी आँखों और भावना पर विश्वास रखिये।’
नासिर हुसैन ने उस समय जो अनुमान लगाया था वह आज रोहित को लेकर सच साबित हो रहा है और पिछले कुछ समय में वह भारत के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज साबित हुए हैं।