इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 34वां मैच विवादों की स्थिति के साथ समाप्त हुआ। राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हराया। हालांकि, इससे पहले मैच का 20वें ओवर ने विवाद को आमंत्रित किया। जहां स्थितियां इतनी खराब हो गईं कि, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अपने प्लेयर्स तक को वापस बुलाने का निर्णय ले लिया। ऋषभ पंत द्वारा विवादित स्थिति निर्मित करने के कुछ ही देर बाद कैरिबियाई स्टार और मुंबई इंडियंस के ऑल राउंडर कीरोन पोलार्ड का पुराना वीडियो वायरल हो गया।
दरअसल, इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर के शानदार शतक की बदौलत स्कोर बोर्ड 222 रन सेट के दिए थे। जिसके बाद दिल्ली को 223 रनों का लक्ष्य मिला था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनर पृथ्वी शॉ व डेविड वार्नर ने बेहतरीन शुरुआत की।
ऋषभ पंत ने खेली तेज तर्रार पारी
इसके बाद, कप्तान ऋषभ पंत ने भी तेज तर्रार पारी खेली। हालांकि, पंत का विकेट गिरते ही दिल्ली का रन रेट घटने लगा और बल्लेबाज आउट होते चले गए। इसके बाद विवादित स्थिति से पहले दिल्ली को जीत के लिए आखिरी दो ओवर्स में 36 रनों की आवश्यकता थी।
दिल्ली कैपिटल्स को ओर से क्रीज पर सेट बल्लेबाज ललित यादव और हार्ड हिटर रोवमैन पॉवेल मौजूद थे। निश्चित तौर पर यदि इन दोनों बल्लेबाजों का बल्ला चल जाता तो यह स्कोर आसानी से चेज़ हो जाता। लेकिन, 19वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंदबाजी की और इस ओवर में उन्होंने न केवल ललित यादव का विकेट हासिल किया बल्कि मेडन के रूप में निकाल दिया।
स्थितियां अचानक पलट गईं थीं। जहाँ 12 गेंदों में 36 रन चाहिए था। वहाँ अब, 6गेंदों में 36 रनों की ज़रूरत थी। बेहद मुश्किल लगने वाले इस काम को रोवमैन पॉवेल ने आसान बनाने का निर्णय लिया। और, आख़िरी ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर 3 छक्के जड़ते हुए मोमेंटम दिल्ली की ओर शिफ्ट करने का प्रयास किया।
हालांकि, इस ओवर की तीसरी गेंद के कारण विवाद शुरू हो गया। दरअसल, तीसरी गेंद वेस्ट-हाई-फुल टॉस लग रही थी। यानी कि, यदि यह बॉल वेस्ट-हाई-फुल टॉस है तो नो बॉल होना चाहिए था। लेकिन, अंपायर ने इसे लीगल डिलेवरी घोषित करते हुए मैच को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।
ऋषभ पंत ने प्लेयर्स को बुलाया वापस
लेकिन, अंपायर के इस निर्णय को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के डग आउट में विरोध की ज्वाला भड़क उठी और कप्तान ऋषभ पंत ने अपने प्लेयर्स को वापस बुलाने का इशारा कर दिया। हालांकि, विवाद शांत हुआ और दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान के हाथों 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
आईपीएल 2019 में वाइड बॉल को लेकर हुआ था विवाद
ऋषभ पंत द्वारा निर्मित इस विवादित स्थिति के बीच कीरोन पोलार्ड का आईपीएल 2019 के फाइनल एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो में, पोलार्ड बल्लेबाजी कर रहे हैं। जबकि ड्वेन ब्रावो गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान, मैच की दूसरी गेंद ड्वेन ब्रावो ने फुल लैंथ पर धीमी गति से डाली जो क्रीज की लाइन से बाहर दिखाई दे रही है। हालांकि, इस गेंद पर पोलार्ड ऑफ स्टंप से बाहर निकल चुके थे जिस कारण अंपायर ने इसे वाइड नहीं दिया।
इसके बाद, तीसरी गेंद पर भी ड्वेन ब्रावो ने उसी अंदाज में यॉर्कर डाली और पोलार्ड ने एकबार फिर इसे वाइड समझते हुए जाने दिया। लेकिन, फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने इसे लीगल डिलेवरी माना और वाइड नहीं दी। जिसके बाद, पोलार्ड थोड़ा निराश नजर आए और उन्होंने बैट हवा में उछाल दिया।
यही नहीं, जब ड्वेन ब्रावो चौथी गेंद फेंकने के लिए रन-अप में थे तो कीरोन पोलार्ड स्टंप्स के सामने नहीं बल्कि क्रीज की वाइड बॉल लाइन पर खड़े हो गए और फिर पिच छोड़कर ऑफ साइड में टहलने लगे। हालांकि, इसके बाद अंपायर नितिन मेनन और इयान गूल्ड ने कीरोन पोलार्ड को जबरदस्त फटकार लगाई थी।
देखिए यह वीडियो:
https://twitter.com/ittzz_spidey/status/1517574585377783808?s=19