भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। टी20 वर्ल्ड कप इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा, इसलिए गिल की निगाहें आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में जगह बनाने पर होंगी। आईपीएल 2022 से पहले गिल ने इस लीग में अपने सबसे अच्छे ओपनिंग पार्टनर के बारे में बताया।
मीडिया से बातचीत के दौरान गिल ने आईपीएल में उनके फेवरेट ओपनिंग पार्टनर को लेकर कहा, “जब मैंने आईपीएल में ओपनिंग शुरू की, तो मेरे पहले पार्टनर क्रिस लिन थे और हमने कुछ अच्छी साझेदारियां की थी। मुझे वास्तव में उनके साथ बल्लेबाजी करने में काफी मजा आया। वहीं कुछ मैचों में सुनील नरेन ने मेरे साथ पारी की शुरुआत की। इसके अलावा कोई खास नाम नहीं है, लेकिन राइट-लेफ्ट कॉम्बिनेशन सबसे अच्छा काम करता है।”
लॉकी फर्ग्यूसन गुजरात टाइटंस के एक्स फैक्टर साबित हो सकते है- शुभमन गिल
इसके अलावा शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी लॉकी फर्ग्यूसन को लेकर कहा है कि वो इस सीजन में टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते है।
उन्होंने कहा, “हाँ, मुझे लगता है कि लॉकी फर्ग्यूसन गुजरात टाइटंस के एक्स फैक्टर साबित हो सकते है क्योंकि जब हम दोनों कोलकाता नाइट राइडर्स में थे,तो उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था। मैं उम्मीद करता हूँ कि वो गुजरात के लिए भी ऐसा ही प्रदर्शन करके दिखाएंगे।”
आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस अपना पहला मैच 28 मार्च को केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी। फ्रेंचाइजी ने मेगा नीलामी से पहले हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और राशिद खान को अपने साथ जोड़ लिया था। वहीं मेगा नीलामी में टीम ने मोहम्मद शमी, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मैथ्यू वेड जैसे खिलाड़ियों को खरीदा है।
आईपीएल 2022 के लिए गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वॉड: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह, वरुण आरोन, बी साई सुदर्शन।