IPLNews

आईपीएल 2022 : बारिश के कारण रद्द हुआ एलिमिनेटर तो कौन सी टीम करेगी क्वालीफाई, जानिए क्या कहते हैं नियम

Share The Post

आईपीएल के 15वें सीजन यानी आईपीएल 2022 संस्करण का पहला एलिमिनेटर बुधवार 25 मई को खेला जाना है। पहली बार आईपीएल में शिरकत कर रही लखनऊ सुपरजाइंट्स ग्रुप स्टेज में तीसरे पायदान पर रही थी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चौथे नंबर पर। ये दोनों टीमें पहले एलिमिनेटर में एक दूसरे से भिड़ेंगी।

दो टीमें पहली बार आईपीएल खेलती हुई नजर आई हैं और दोनो ही टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई हैं। ग्रुप स्टेज में पहले दो स्थानों पर गुजरात टायटंस और राजस्थान रॉयल्स रहीं। वहीं तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपरजाइंट्स और चौथे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें रहीं।

Advertisement

प्लेऑफ के नियम ऐसे हैं कि पहले क्वालीफायर में गुजरात और राजस्थान एक दूसरे से भिड़ेंगी और जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी। वहीं हारने वाली टीम को एक मौका और मिलेगा। प्लेऑफ का दूसरा मैच होगा एलिमिनेटर, जिसमें लखनऊ और बैंगलोर की टीमें एक दुसरे से मुकाबला करती नजर आएंगी। एलिमिनेटर का यह मैच होगा कोलकाता के मैदान पर। मौसम विभाग की मानें तो इस मैच पर बारिश की आशंका है।

क्या होगा अगर बारिश हो और यह मैच ना हो सके। फिर कैसे तय होगा कि आगे फाइनल में कौन जाएगा ? यही बताने हम यह आर्टिकल लाए हैं

Advertisement

आईपीएल के संयोजकों और नियम बनाने वाले लोगों ने ऐसी परिस्थिति के लिए पहले से ही नियम सोच कर रखे हैं। नियम कहते हैं –
यदि बारिश होती है और मैच समय पर शुरू नहीं हो पाता है तो फिर एक सुपर ओवर का आयोजन होगा। जिसमें जो जीतेगा, वह आगे बढ़ जाएगा। यदि सुपर ओवर भी मुमकिन नहीं हो पाता है तो फिर ग्रुप स्टेज में जो टीम ऊँचे पायदान पर रही थी, वह टीम आगे बढ़ जाएगी और दूसरी टीम बाहर हो जाएगी।

एलिमिनेटर रद्द होने पर लखनऊ सुपर जायंट्स खेलेगी क्वालीफायर 2

ऐसी स्थिति में यदि एलिमिनेटर नहीं हो पाता है बारिश की वजह से, तो ग्रुप स्टेज में बैंगलोर से ऊपर तीसरे पायदान पर रहने के कारण लखनऊ क्वालीफायर 2 खेलने के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

Advertisement

खराब मौसम की वजह से बाधित होने पर प्लेऑफ के किसी भी मैच के लिए यही नियम उपयोग में लाए जाएंगे। इन मैचों में आईपीएल 2022 का फाइनल भी शामिल है। जिन भी दो टीमों के बीच मैच होगा, उनमें से जो भी टीम ग्रुप स्टेज में दूसरी टीम से ऊपर के पायदान पर रही है, बारिश होने की स्थिति में उसे फायदा होगा।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button