IPL 2021 : मैच 6 अप्रैल 14, सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (SRH vs RCB) मैच प्रीव्यू, जानिए कब और कहां खेला जाएगा मैच, टीमों की तुलना, सीधा प्रसारण, पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग XI , Dream 11 फैंटसी टीम
आईपीएल (IPL) 2021 में सभी टीमों ने अपना पहला मुकाबला खेल लिया है और टीमें अपने दूसरे मुकाबलों की शुरुआत करेंगी। इस कड़ी में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से 14 अप्रैल को चेन्नई में होगा। आरसीबी अपना पहला मुकाबला जीत कर आयी है। वहीं सनराइज़र्स हैदराबाद को पहले मैच में केकेआर के खिलाफ हार मिली थी। SRH vs RCB के बीच इस मुकाबले में विराट कोहली की टीम अपनी जीत की लय को बरक़रार रखना चाहेगी। वहीं हैदराबाद टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश में होगी।
टीमों की वर्तमान स्थिति : (SRH vs RCB)
सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH)
पहले मैच में केकेआर के खिलाफ टीम के ओपनर्स साहा और वॉर्नर सस्ते में ही आउट हो गए थे। ऐसे में इन दोनों की कोशिश टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की होगी। टीम का मध्यक्रम एक बार फिर बड़े स्कोर का पीछा करते हुए विफल रहा। ऐसे में देखना होगा कि मध्यक्रम में किस तरह की रणनीति बनाई जाती है। गेंदबाजी में भी संदीप और भुवनेश्वर काफी महंगे साबित हुए थे । ऐसे में दूसरे मुकाबले में सनराइज़र्स की टीम पहले मैच की गलतियों को ठीक करना चाहेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
आईपीएल 2021 के पहले ही मुकाबले में पिछले सीजन की विजेता टीम को हराने के बाद आरसीबी का विश्वास बढ़ा होगा। टीम के मुख्य बल्लेबाज विराट, डिविलियर्स तथा मैक्सवेल लय में हैं और यह अच्छे संकेत हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में भी टीम के गेंदबाजों ने अच्छा किया था। हालांकि मुख्य स्पिनर चहल से टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी क्योंकि चहल पहले मैच में महंगे साबित हुए थे। देखना होगा कि क्या विराट कोहली अपने खिलाड़ियों पर भरोसा जताएंगे या फिर वह पहले मैच की प्लेइंग XI में कुछ बदलाव करके इस मुकाबले में उतरेंगे।
SRH vs RCB मैच डिटेल्स
तारीख: 14 अप्रैल, 2021
समय: शाम 7:30 बजे
स्थान: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
पिच रिपोर्ट
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच इस बार पहले की तुलना में स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित नहीं हो रही है। हालांकि इस मैदान पर इस सीजन बल्लेबजों को यहां बल्लेबाजी रास आ रही है।
SRH vs RCB के बीच मुकाबला कहां देखें ?
दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला IPL का छठवां मुकाबला स्टार नेटवर्क पर प्रसारित होगा। इसके अलावा आप Disney+ Hotstar के माध्यम से भी आप लाइव मैच की स्ट्रीमिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की संभावित प्लेइंग XI
डेविड वॉर्नर (c), रिद्धिमान साहा (wk), मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो, मोहम्मद नबी, विजय शंकर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नटराजन।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की संभावित प्लेइंग XI
विराट कोहली (c), देवदत्त पडीक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (wk), शाहबाज़ अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, डैन क्रिस्चन, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।