भारत 2022 वर्ल्ड कप से पहले कम से कम खेलेगी 18 टी20 इंटरनेशनल मैच
एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) द्वारा शनिवार को एशिया कप 2022 की तारीखों का ऐलान किया जा चुका हैं। आगामी एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच श्रीलंका में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। आखिरी बार 2018 में एशिया कप 50 ओवर का खेला गया था। एशिया कप के इसके क्वालीफायर मैच 20 अगस्त 2022 से शुरू होंगे। एसीसी द्वारा अभी तक शेड्यूल की घोषणा नहीं की है। 2016 के बाद पहली बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जानें वाला है।
एशिया कप 2022 में 6 टीमें खेलती हुई दिखाई देंगी। इनमें भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और एक क्वालीफायर टीम शामिल है। छठी टीम कौन सी होगी। इसका पता क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के बाद चल जाएगा। क्वालिफायर मैच यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग के बीच खेला जाएंगे। वहीं अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को तैयारी करने का अच्छा मौका मिल जाएगा।
भारत को वर्ल्ड कप से पहले 3 टी20 इंटरनेशनल मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ, 3-3 मैच वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ, 2 मैच आयरलैंड के खिलाफ और 5 मैच एशिया कप में खेलने को मिलेंगे। कुल मिलाकर भारत वर्ल्ड कप से पहले 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी और यह संख्या बढ़ भी सकती है अगर भारत एशिया कप का फाइनल खेलती है।
आपको बता दे कि एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन हर दो साल में किया जाता है लेकिन 2020 के एडिशन को एशियन क्रिकेट काउंसिल ने कोविड-19 के चलते रद्द कर दिया था। इस वजह से समिति ने टूर्नामेंट को इस साल करवाने का फैसला किया है।
भारत ने जीता है सबसे ज्यादा बार एशिया कप
भारतीय टीम ने एशिया कप सबसे ज्यादा 7 बार जीता है। वहीं श्रीलंका ने यह खिताब 5 बार अपने नाम किया है। इसके अलावा पाकिस्तान ने 2000 और 2012 में एशिया कप अपने नाम किया था। एशिया कप में सबसे ज्यादा 14 बार हिस्सा श्रीलंका ने लिया है। वहीं भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने 13 बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है।