भविष्य में भारत की फुल टाइम कप्तानी करने को लेकर हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान

भारत ने 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के अंतिम मैच में वेस्टइंडीज को 88 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने यह सीरीज 4-1 से जीत ली। इस मैच में भारत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत की जगह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और भुवनेश्वर कुमार की जगह कुलदीप यादव को खिलाया।
वहीं इस मैच में रोहित को आराम दिए जानें के बाद हार्दिक को कप्तानी का जिम्मा दिया था। हार्दिक ने इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत की कप्तानी का जिम्मा संभाला था। उनकी कप्तानी में भारत ने आयरलैंड का 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया था।
First T20I – India won by 7 wickets ✅
Second T20I – India won by 4 runs ✅
Third T20I – India won by 88 runs ✅Third consecutive win for Captain Hardik Pandya while leading Team India in the shortest format of the game 👏🔥#HardikPandya #India #WIvsIND #Cricket #T20Is pic.twitter.com/Gdy2luiKqS
Advertisement— Wisden India (@WisdenIndia) August 8, 2022
आईपीएल 2022 में हार्दिक ने गुजरात टाइटंस को पहले ही सीजन में जितवाया खिताब
इससे पहले आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए हार्दिक ने नयी फ्रेंचाइजी को खिताब जितवा दिया और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया। इसी वजह से उन्हें पहले बार आयरलैंड दौरे पर भारत की कप्तानी दी गयी थी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 88 रन से जीत हासिल करने के बाद जब हार्दिक पांड्या से पूछा गया कि क्या वो भविष्य में भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार है। इस पर स्टार ऑलराउंडर ने कहा, “हाँ! क्यों नहीं? अगर मुझे भविष्य में मौका दिया जाता है तो मुझे ऐसा करने में बहुत खुशी होगी, लेकिन अभी हमारे पास वर्ल्ड कप और एशिया कप है।”
मुझे लगता है कि तैयारी के लिहाज से हम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सौ फीसदी तैयार हैं: हार्दिक पांड्या
टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना है। ऐसे में इस टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर हार्दिक पांड्या ने कहा कि टीम वर्ल्ड कप के लिए तैयार है, लेकिन हमें सीखने की जरूरत है और ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने की कोशिश करनी चाहिए।
हार्दिक ने कहा, “यह सिर्फ इस बारे में है कि हम कैसे बेहतर हो सकते हैं। मेरा मानना है कि तैयारी के लिहाज से या इनवायरमेंट के लिहाज से, हम 100% तैयार हैं, लेकिन इस गेम में, मुझे लगता है कि आपको सीखना बंद नहीं करना चाइये। तो हाँ, हम तैयार हैं। हम सभी एक टीम के रूप में यह सुनिश्चित करते हैं कि जो भी हम सीख रहे हैं, हम इसमें और बेहतर करके दिखा सकते हैं।”
"It's a special feeling to get a chance to lead your country, winning the game means a lot to me, Rohit has done everything well before the game so I just ensured to continue that".- #HardikPandya#indiancricketteam #cricketnews #cricketnews #cricketfacts #rohitsharma #indvswi pic.twitter.com/CFdgOseya3
— Cricmazza (@cric_mazza) August 8, 2022
Advertisement