एशिया कप मुकाबले के दौरान आसिफ ने अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फरीद को बल्ले से मारने की कोशिश की, देखें वीडियो

पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली (Asif Ali) ने बुधवार को 2022 एशिया कप 2022 के अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मैच के दौरान फरीद अहमद (Fareed Ahmad) को बल्ले से लगभग हिट ही कर दिया था। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली जहां उनका सामना श्रीलंका से होगा।
एक समय मैच में पाकिस्तान का दबदबा साफ दिखाई दे रहा था और वहीं एक समय अफगानिस्तान की टीम ने 32 रन देकर विपक्षी टीम के छह विकेट चटका दिए थे। अली 19 वें ओवर में आउट होने वाले आखिरी पाकिस्तानी बल्लेबाज थे क्योंकि पाकिस्तान ने 130 रनों का पीछा करते हुए प्लॉट खो दिया था। अहमद ने शॉर्ट गेंद डाली और आसिफ अली ने छक्का लगाने की कोशिश की। हालाँकि गेंद सीधे शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े फील्डर के हाथों में जा गिरी।
गेंदबाज ने आसिफ अली गुस्सा दिखाया और इसके बाद बल्लेबाज ने फरीद को मुक्का मारने की कोशिश की और उसे बल्ले से मारने की भी धमकी दी। अंपायर ने दोनों खिलाड़ियों को अलग करने के लिए बीच-बचाव किया।
यहां क्लिप देखें:
This bowler, who's name is not even known my many cricket fans misbehaved first. He should be banned not Asif Ali.#BanAsifAli pic.twitter.com/0wZIs888SR
Advertisement— Arqam (@arrqamm) September 8, 2022
पाकिस्तान की आखिरी हंसी एक चट्टान में थी। आखिरी छह गेंदों पर 11 रन की जरुरत थी। वहीं गेंदबाजी करने अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी आये थे। अफगानिस्तान ड्राइविंग सीट पर था क्योंकि पाकिस्तान के हाथ में सिर्फ एक विकेट था। लेकिन नसीम शाह ने ओवर की पहली दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर खेल को पाकिस्तान के पक्ष में कर दिया।
इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन शादाब खान ने बनाये। उन्होंने 26 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली। वहीं उन्होंने गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देते हुए एक विकेट अपने नाम किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।
Pakistan captain Babar Azam praises Naseem Shah and Shadab Khan on their top performance against Afghanistan.#PAKvAFG | #Cricket | #Pakistan | #BabarAzam | #NaseemShah |#ShadabKhan | #Sharjah pic.twitter.com/6jvsCZag8f
— Khel Shel (@khelshel) September 7, 2022
Advertisement
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह।