भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच की डिनर टाइमिंग आयी सामने
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के बीच 12 मार्च को बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिंक बॉल से खेले जानें वाले टेस्ट मैच का और सेशन का समय जारी कर दिया गया है। भारतीय टीम के साथ-साथ श्रीलंका टीम का डिनर ब्रेक भारतीय समयानुसार शाम 6:20 बजे से शाम 7:00 बजे तक होगा। वहीं दिन के टेस्ट मैचों में खिलाड़ियों के लिए लंच ब्रेक होता है, जहां वे ड्रेसिंग रूम में लौटकर खाना खाते हैं। बाद में दिन में टी ब्रेक होता है। इस तरह से टेस्ट मैच में दो ब्रेक होते हैं जो तीन सेशन में बंट जाते है।
बेंगलुरू में डे नाईट टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा, जिसका पहला सेशन दो घंटे तक दो घंटे तक चलेगा। इसके बाद शाम 4:00 से 4:20 तक टी ब्रेक होगा। उसके बाद दूसरा सेशन शाम 4:20 बजे से शुरू होगा और शाम 6:20 बजे तक चलेगा। फिर, भारतीय समयानुसार शाम 6:20 बजे से शाम 7:00 बजे तक डिनर ब्रेक होगा।अंतिम सेशन भारतीय समयानुसार शाम 7:00 से शुरू होकर 9:00 बजे तक खेला जाएगा और उसके बाद अंपायर दिन का खेल समाप्त होने की घोषणा कर देंगे।
भारत पिंक बॉल घरेलू मैदान पर नहीं हारा है एक भी मैच
भारतीय क्रिकेट टीम ने घेरलू मैदान पर अभी तक एक भी पिंक बॉल से होने वाला टेस्ट मैच नहीं हारा है। उन्होंने 2019 में कोलकाता में बांग्लादेश को मात दी थी और फिर पिछले साल अहमदाबाद में इंग्लैंड की टीम को हराया। इस साल भारतीय टीम पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेलने जा रही है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 मार्च को मोहाली में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च को बैंगलोर में होगा। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका हैं।
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गयी टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, आर पंत, केएस भरत, आर अश्विन (फिटनेस के आधार पर), आर जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार