बुमराह के 6 विकेट लेने के बाद संजना गणेशन ने इंग्लैंड को किया मजेदार अंदाज में ट्रोल

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को कल खेले गए पहले वनडे मैच में 10 विकेट से बड़ी हार दे दी। इस मैच में इंग्लैंड की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही खराब रही। जोस बटलर की टीम ऐसा प्रदर्शन करेगी इसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की होगी।
भारत को इस मैच में 111 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने 18.4 ओवरों में बिना विकेट खोये हासिल कर लिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 76*(58) रन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बनाये। वहीं शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भी 31*(54) रन की पारी खेली।
हालांकि भारत ने गेंद से या शायद इंग्लैंड की पारी के पहले 15 ओवरों में ही मैच को जीत लिया था। पहले ओवर से ही भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर हावी दिखाई दे रहे थे। पावरप्ले में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने मेजबान टीम के बल्लेबाजी क्रम पर कहर बरपाया। इंग्लैंड ने पहले 8 ओवरों में 5 विकेट गंवाए और 17 ओवर तक 8 विकेट खो दिए थे।
जसप्रीत बुमराह ने की अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
इस मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए। 7.2 ओवर में 19 रन देते हुए 6 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 3 ओवर मेडन भी डाले। यह उनका वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। उनके अलावा तेज गेंदबाज शमी ने 3 विकेट और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने एक विकेट अपने नाम किया।
संजन गणेशन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को मारा ताना
जेसन रॉय (Jason Roy), जो रूट (Joe Root), बेन स्टोक्स Ben Stokes) और लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone)- इंग्लैंड के शीर्ष छह बल्लेबाजों में से चार डक के लिए आउट हुए। सोनी स्पोर्ट नेटवर्क की एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan), जो जसप्रीत बुमराह की पत्नी भी हैं, उन्होंने इंग्लैंड की खराब बल्लेबाजी पर तंज कसा। वह स्टेडियम के खाने के काउंटरों पर गई और विशेष रूप से एक दुकान- “क्रिस्पी डक” में गई।
सोनी स्पोर्ट्स ने उनके वीडियो को कैप्शन दिया, जहां संजना कुछ डक का आनंद ले रही हैं, “जबकि हमारे गेंदबाजों ने मैदान पर कुछ डक हासिल किए, संजना गणेशन ने द ओवल में मैदान के बाहर कुछ डक लपेटे।” वो वीडियो आप यहाँ देख सकते हैं:
While our bowlers bagged some 🦆s on the field, @SanjanaGanesan 'wrap'ped up some 🦆s off the field at #TheOval 😋#ENGvIND #SonySportsNetwork pic.twitter.com/SzzQ9dVEaJ
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 12, 2022
Advertisement
जसप्रीत बुमराह के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 71 मैच खेले है और 24.30 की औसत के साथ 119 विकेट अपने नाम किये है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 4.63 का रहा है।