News

एक आंकड़ा जो दिखाता है कि टेस्ट में अजिंक्य रहाणे की फॉर्म में भारी गिरावट आई है

Share The Post

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा रहा है लेकिन इसका श्रेय टीम के प्रमुख बल्लेबाजों के बजाय गेंदबाजों को जाता है। कुछ बल्लेबाज कामयाब हुए लेकिन मध्यक्रम पूरी तरह से कमजोर कड़ी साबित होता है। विराट कोहली (Vira Kohli) से लेकर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पिछले कुछ समय से बड़ी पारी खेलने में नाकाम हुए हैं और इसका खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा है।

हेडिंग्ले टेस्ट की दोनों पारियों में खराब प्रदर्शन के बाद अजिंक्य रहाणे के पास ओवल में अपने आप को साबित करने का एक और मौका मिला लेकिन इस बार भी अजिंक्य रहाणे सस्ते में पवेलियन लौट गए और टीम को निराश किया।

Advertisement

ओवल टेस्ट में भारतीय मध्यक्रम एक बार फिर नाकाम

ओवल में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने काफी हद तक इस फैसले को सही भी साबित किया। केएल राहुल और रोहित शर्मा सस्ते में आउट हो गए, उसके बाद जिम्मेदारी मध्यक्रम पर थी।

मध्यक्रम में कोहली ने अर्धशतक लगाया लेकिन पुजारा, रहाणे, पंत तथा जडेजा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। अंत में शार्दुल ने ताबड़तोड़ अर्धशतक बनाया और भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।

Advertisement

अजिंक्य रहाणे की फॉर्म में भारी गिरावट

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के चार टेस्ट मैचों में अजिंक्य ने अभी तक 6 पारियां खेली और इन छह पारियों में उनके बल्ले से महज 109 रन निकले हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 18.17 का रहा, जो उनके साधारण प्रदर्शन को बयां करता है।

Advertisement

ट्विटर पर एक यूजर ने अजिंक्य रहाणे के आंकड़ों का जिक्र करते हुए बताया कि 2015 के बाद से पहली बार उनका औसत 40 से भी कम का हुआ है। 2016 में जब रहाणे ने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ 188 रनों की पारी खेली थी उस समय उनका औसत 51.37 का था लेकिन अब उनका मौजूदा औसत 39.97 है। आंकड़े से साफ तौर पर दिखता है कि उनके फॉर्म में गिरावट आई और इसी वजह से उनका औसत भी कम हुआ है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Utkarsh Mishra

Utkarsh Mishra is a professional content writer in sports domain and currently works as the Editor in Chief of Cricket Ki Baat.

Related Articles

Back to top button